रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने 160 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार होने में कामियाब रहे. बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी स्मैक की खेप बरेली से खरीद कर जनपद में सप्लाई करने के लिए आ रहे थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
किच्छा कोतवाली पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कल किच्छा कोतवाल को सूचना मिली थी की यूपी से किच्छा क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई होने जा रही है. जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस ने ग्राम कुरिया में मिलक वाली रोड में नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन युवक संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस टीम देख युवक शक्पका गए. उन्होंने भागने का प्रयास किया. जिसमें से टीम ने एक युवक को दबोच लिया.