बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुराल से मिली थी नई स्कूटी, शराब धंधे के पहले ही दिन चढ़ा पुलिस के हत्थे - LIQUOR SMUGGLER IN PUNPUN

ससुराल से मिली नई स्कूटी से शराब की डिलीवरी करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. उसे स्कूटी उपहार में मिली थी.

liquor Smuggler in Punpun
पुनपुन में शराब तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2025, 12:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव से देसी शराब के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी कहानी थोड़ी अलग है, गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि घर में एक छोटी बहन है और उसकी शादी के लिए शराब के धंधे की शुरुआत उसने की थी. जिसके पहले ही दिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं उसकी स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जो ससुराल में उपहार के तौर मिली थी.

ससुराल से मिली नई स्कूटी से कर रहा था डिलीवरी: देसी शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक्साइज पुलिस ने अलावलपुर गांव के पास से देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान पटना के बेऊर जेल के पास रहने वाले जोगेंद्र मांझी के पुत्र गजेंद्र मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गजेंद्र को ससुराल से नई स्कूटी मिली थी, जिससे उसने शराब डिलीवरी का धंधा शुरू किया था और पहले ही दिन पकड़ा गया.

युवक ने शुरू किया था देसी शराब का धंधा:शराब के साथ युवक की नई स्कूटी भी उसके हाथ से निकल गई. गिरफ्तारी के बाद गजेंद्र ने बताया कि घर मे छोटी बहन की शादी करनी थी इसलिए शराब के धंधे की शुरुआत की थी. पुनपुन से देसी शराब को पॉलीथिन में भरकर पटना में डिलीवरी करनी थी, जिसके 3000 से 5000 रुपये मिलते.

"छोटी बहन है और उसकी शादी के लिए शराब के धंधे की शुरुआत की थी. जिसके पहले ही दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ससुराल में उपहार के तौर मिली स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है."-गजेंद्र मांझी, शराब तस्कर

बाइक और टेंपो से शराब की डिलीवरी: वहीं एक्साईज सुपरिटेंडेंट संजय चौधरी ने बताया कि पुनपुन थाना क्षेत्र से कई शराब धंधेबाज पटना शराब डिलीवरी कर रहे हैं. जिसमें इस युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुनपुन थाना क्षेत्र के बेहरामा चकिया, अलावलपुर, लखनौर समेत कई गांव से लगातार सूचना मिल रही है की देसी शराब को बाइक और टेंपो के जरिए पटना में डिलीवर किया जा रहा है.

"शराब धंधेबाज पटना में शराब डिलीवरी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में इस युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुनपुन थाना क्षेत्र के कई गांव से लगातार सूचना मिल रही है की देसी शराब को बाइक और टेंपो से पटना में डिलीवर किया जा रहा है. इसी छापेमारी के दौरान इस युवक की भी गिरफ्तारी की गई है."-संजय चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

पढ़ें-BPSC परीक्षा की काॅपी लेने ट्रेजरी ऑफिस आया ट्रक, खुला तो उड़ गए होश, जानिए क्या मिला - ARARIA LIQUOR RECOVERED

ABOUT THE AUTHOR

...view details