झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हटिया स्टेशन से 16 लाख का गांजा बरामद, छह तस्कर भी गिरफ्तार - Ganja smuggling in Ranchi - GANJA SMUGGLING IN RANCHI

Ganja smuggling in Ranchi. रांची के हटिया स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है. आरपीएफ ने छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Ganja smuggling in Ranchi
गिरफ्तार तस्करों के साथ आरपीएफ की टीम (Image - RPF Hatia)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 10:24 AM IST

रांचीआरपीएफ फ्लाइंग टीम ने रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छह गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ट्रॉली बैग में भरकर ले जाया जा रहा था गांजा

आरपीएफ हटिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रॉली बैग के साथ कुछ संदिग्ध देखे गए हैं, जो लगातार किसी दूसरे रास्ते से स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया टीम के अधिकारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर 3 की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम ने देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर चार बड़े ट्रॉली बैग के साथ छह लोग संदिग्ध अवस्था में एक्सीलेटर के पास बैठे हुए हैं. सूचना के आधार पर सभी 6 लोगों को हिरासत में लिया गया और जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद हुए. गिरफ्तार गांजा तस्करों में बिहार के दुलारचंद्रम, झारखंड के रामगढ़ के बबलू कुमार यादव, विनीत कुमार और निखिल कुमार तथा दिल्ली के इकबाल खान शामिल हैं.

ओडिशा से कानपुर ले जाना था खेप

हटिया पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि सभी तस्कर ओडिशा के राउरकेला से गांजा की खेप लेकर ट्रेन से रांची पहुंचे थे, रांची के बाद उन्हें कानपुर से दिल्ली ट्रेन से जाना था. सभी तस्कर कानपुर में ही नशे का कारोबार करते हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से कुल 32 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 16 लाख रुपये है. आरपीएफ हटिया द्वारा गिरफ्तार तस्करों को जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है. जीआरपी हटिया द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में अवैध शराब की खेप और भारी मात्रा में गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - East Singhbhum Police Action

यह भी पढ़ें:बोकारो में गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 160 पुड़िया गांजा जब्त - Ganja Smuggling In Bokaro

यह भी पढ़ें:गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, दो महिला सहित चार गिरफ्तार - Ganja smuggling racket in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details