ETV Bharat / state

सरायकेला में स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - MURDER IN SERAIKELA

सरायकेला के चांडिल में अपराधियों ने स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुट गई है.

Murder in Seraikela
दिलीप गोराई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 3:32 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में गोलीबारी की गई. मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की सोमवार तड़के गोली मार दी गई. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

स्टूडियो में घुसकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के अनुसार दिलीप गोराई हर दिन की तरह सुबह स्टूडियो खोलने आए थे. तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और स्टूडियो में घुसकर उन्हें गोली मार दी. वारदात को अंजामन देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोग घटना के पीछे की वजह को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग के सहायक कोषागर की बोकारो में हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी

धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में गोलीबारी की गई. मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की सोमवार तड़के गोली मार दी गई. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

स्टूडियो में घुसकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के अनुसार दिलीप गोराई हर दिन की तरह सुबह स्टूडियो खोलने आए थे. तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और स्टूडियो में घुसकर उन्हें गोली मार दी. वारदात को अंजामन देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोग घटना के पीछे की वजह को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग के सहायक कोषागर की बोकारो में हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी

धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.