कैमूर:बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के अलग-अलग जगहों पर 48 घंटे में ठनका गिरने सेमहिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई है. एसके साथ ही 14 बकरियों की भी जान चली गई है. वहीं, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए है, जिनका इलाज निजी असपताल में चल रहा है.
महिला समेत दो बच्चे झुलसे:मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला जिले के करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव का है. जहां बकरी चराने के दौरान अकाशिय बिजली की चपेट में आने 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे झुलस गए हैं. मृत महिला की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव निवासी शिव मूरत पासवान की 60 वर्ष से पत्नी तेतरा देवी के रूप में की गई है. जबकि झूलते हुए बच्चों में उपेंद्र राम का 9 वर्षीय पुत्र मनीराम एवं लालजी पासवान का 13 वर्षीय पुत्र श्याम पासवान बताया जा रहा है.
पेड़ के नीचे खड़े थे सभी:जानकारी के मुताबिक महिला गांव के बधार में बकरी चरा रही थी. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान महिला एक पेड़ के नीचे चली गई, जहां दोनों बच्चें भी खड़े थे. इसी दौरान ठनका गिर गया. जहां महिला की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें झुलस गए. वहीं, आसपास मौजूद मजदूरों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया तो महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि दो बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे. इसके बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दोनों बच्चे का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जबकि महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.