बिहार

bihar

48 घंटे में 6 लोगों की मौत, कैमूर में आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली - Lightning In Kaimur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 1:05 PM IST

Lightning In Kaimur: कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 48 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 14 बकरियों की भी हादसे में जान चली गई है. बताया जा रहा कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं, जिनका इलाज निजी असपताल में चल रहा है.

Lightning In Kaimur
कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से 48 घंटे में 6 लोगों की मौत (ETV Bharat)

कैमूर:बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के अलग-अलग जगहों पर 48 घंटे में ठनका गिरने सेमहिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई है. एसके साथ ही 14 बकरियों की भी जान चली गई है. वहीं, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए है, जिनका इलाज निजी असपताल में चल रहा है.

महिला समेत दो बच्चे झुलसे:मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला जिले के करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव का है. जहां बकरी चराने के दौरान अकाशिय बिजली की चपेट में आने 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे झुलस गए हैं. मृत महिला की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव निवासी शिव मूरत पासवान की 60 वर्ष से पत्नी तेतरा देवी के रूप में की गई है. जबकि झूलते हुए बच्चों में उपेंद्र राम का 9 वर्षीय पुत्र मनीराम एवं लालजी पासवान का 13 वर्षीय पुत्र श्याम पासवान बताया जा रहा है.

पेड़ के नीचे खड़े थे सभी:जानकारी के मुताबिक महिला गांव के बधार में बकरी चरा रही थी. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान महिला एक पेड़ के नीचे चली गई, जहां दोनों बच्चें भी खड़े थे. इसी दौरान ठनका गिर गया. जहां महिला की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें झुलस गए. वहीं, आसपास मौजूद मजदूरों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया तो महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि दो बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे. इसके बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दोनों बच्चे का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जबकि महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

14 बकरियों की भी मौत:वहीं, दूसरा मामला रामपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव गांव का है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरी की मौत हो गई, जबकि पांच बकरी गंभीर रूप से झुलस गई. जहां बड़ागांव निवासी बकरी मालिक सिपाही सिंह ने बताया कि गांव के दक्षिण बाजार में 30 बकरियों को चरा रहा था. तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें 14 बकरियों की मौत हो गई, जबकि पांच बकरी गंभीर रूप से झुलस गई.

"बकरियों की ही वजह से मेरा घर परिवार का पालन पोषण होता था. 30 में से 14 बकरी मर गई, जिसमें मेरा 2 लाख का नुकसान हो गया है. मैं जिला प्रशासन से नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग करता हूं." - सिपाही सिंह, पीड़ित

14 साल की बच्ची भी शामिल:बता दें कि इसके पहले भी जिले के अलग अलग गांवों 48 घंटे के अंदर 6 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है, जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द गांव निवासी रामकवल बिंद के 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास बिंद, रामगढ़ थाना क्षेत्र के छोटका सिजुआ गांव निवासी श्याम बिंद की 14 वर्षीय पुत्री सीतामुनी कुमारी, एवं बेलांव थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी मनोज सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, एवं नवाब थाना क्षेत्र के सातों यवती संगापुर गांव निवासी सुग्रीव पाल, तथा हरिहरपुर डेरा निवासी शिवजी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े- बिहार का आज बदलेगा मौसम, इन 7 जिलों में भारी बारिश, ठनका गिरने की चेतावनी - BIHAR WEATHER ALERT

ABOUT THE AUTHOR

...view details