उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री हिमालय में स्थित माउंट थेलू (6002 मीटर) आरोहण के लिए पुणे का 6 सदस्यीय पर्वतारोही दल रवाना हो गया है. मंगलवार यानी 21 मई को पार्क के कनखू बैरियर से दल चोटी आरोहण के लिए रवाना हुआ. पार्क के गेट खुलने के बाद यह पहला दल है, जो किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है. क्योंकि, नेशनल पार्क से आगे का ट्रेक क्षतिग्रस्त और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के कारण बंद किया गया था.
1 अप्रैल से खुल चुका गंगोत्री नेशनल पार्क:बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रेक क्षतिग्रस्त होने और भारी मात्रा में ग्लेशियर आने के चलते ट्रेक पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया था. इस कारण कोई भी पर्वतारोही या पर्यटक दल ट्रेकिंग के साथ गंगोत्री हिमालय की चोटियों के आरोहण के लिए नहीं जा सका.