रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर के ग्राम टेढ़ा के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एक सुर में खस्ताहाल सड़क के डामरीकरण और भालू स्रोत नाले के पास बनाई गई पुलिया को चौड़ीकरण करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि ने सड़क पर जो पुलिया बनाई है, वो बरसाती नाले की क्षमता के अनुसार छोटी है. जिससे बरसात के दौरान पानी बाहर बहने लगता है. जो ग्रामीणों के खेतों और घरों में घुस जाता है. लिहाजा, इसका संज्ञान लिया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
सड़क डामरीकरण की मांग: बता दें कि आज रामनगर के ग्राम टेढ़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने रामनगर के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. टेढ़ा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल रावत ने कहा कि पाटकोट मुख्य मार्ग से टेढ़ा गांव तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे इसका पता नहीं लग पा रहा है कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क. उन्होंने कहा कि आए दिन गड्ढों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं, जिसमें कई बाइक सवार भी चोटिल भी हो चुके हैं.
पुलिया को चौड़ी करने की मांग: इसके अलावा उन्होंने कहा कि टेढ़ा गांव के पास एक भालू स्रोत मौजूद है. उस नाले के पास लोनिवि ने सड़क पर पुलिया बनाई है. जो बरसाती नाले की क्षमता के अनुसार छोटी है, जिससे बरसात में पानी आने पर वो बाहर निकल कर खेतों और घरों में घुस जाता है. जिससे ग्रामीणों को हर साल कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनकी मांग है कि ग्राम सभा टेढ़ा में जल्द सड़क डामरीकरण और पुलिया का चौड़ीकरण किया जाए. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
सड़क डामरीकरण का काम मार्च या अप्रैल में गर्मियां आते ही शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही पुलिया को लेकर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. - अजय कुमार, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
ये भी पढ़ें-