देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से देखी जा रही है. उम्मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 दिसंबर 2024 को आदर्श आचार संहिता लागू हुई. जिसके बाद से ही अवैध शराब और नारकोटिक्स को लेकर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में 23 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 12 जनवरी 2025 तक करोड़ों रुपए के शराब और नारकोटिक्स के जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. हैरानी की बात यह है कि मात्र 20 दिन में 11.07 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की नारकोटिक्स जब्त की गई है. वहीं, 71.28 लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब जब्त की गई है.
किसी भी चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है. ताकि अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब और नारकोटिक्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसी क्रम में निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़े स्तर पर प्रदेश भर में छापेमारी की कार्रवाई की है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 20 दिन के भीतर कुल 11 करोड़ 78 लाख 89 हजार 961 रुपए के कीमत की शराब और नारकोटिक्स जब्त किया गया है. यानी प्रदेश भर में कुल 15,572 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 71 लाख 28 हजार 255 है. इसी तरह प्रदेश भर में कुल 241.215 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 11 करोड़ 07 लाख 61 हजार 706 रुपए है.
नारकोटिक्स और शराब जब्ती में उधम सिंह नगर जिला अव्वल: नारकोटिक्स और शराब जब्ती मामले में उधमसिंह नगर जिले सबसे अव्वल हैं. मुख्य रूप से देखें तो उधमसिंह नगर जिले में सबसे अधिक 5 करोड़ 69 लाख 25 हजार 908 रुपए कीमत की कुल 68.459 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त की गई है. वहीं, शराब जब्ती के मामले में भी उधम सिंह नगर जिला प्रदेश भर में अव्वल रहा है. उधम सिंह नगर जिले में 20 दिन के भीतर 5827 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 14 लाख 66 हजार 200 रुपए है. हालांकि, प्रदेश का एकमात्र रुद्रप्रयाग जिला ऐसा है, जहां अभी तक एक भी रुपए की नारकोटिक्स जब्त नहीं की गई है. जबकि 212 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार 448 रुपए है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि पूरा एक तंत्र तैयार किया गया है. जिसमें प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग शामिल है. जो रोजाना सभी निकाय क्षेत्रों में चेकिंग और जब्ती की कार्रवाई कर रहा है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 12 जनवरी 2025 तक 71 लाख 28 हजार रुपए के कीमत की शराब पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से जब्त की जा चुकी है. वहीं, पुलिस विभाग की ओर से अभी तक 11 करोड़ 7 लाख रुपए से अधिक कीमत की नारकोटिक्स जब्त की है. साथ ही कहा कि लगातार रेंडम चेकिंग पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है. यही नहीं, इसमें लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी बड़ी भूमिका निभा रहा है.
इलीगल प्रैक्टिस के खिलाफ स्पेशल ड्राइव: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही इलीगल प्रैक्टिस (शराब बांटना, पैसा बांटना या प्रलोभन देना) बढ़ जाती है. जिसके तहत मतदाताओं को प्रभावित और प्रलोभित करने जैसे मामले काफी अधिक देखने को मिलते हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इलीगल प्रैक्टिस पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएंगे. साथ ही औचक निरीक्षण करते हुए अगर कहीं से कोई सूचना मिलती है तो तत्काल टीम गठित कर जांच कराने की कार्रवाई करेंगे.
जिलावार नारकोटिक्स जब्ती की स्थिति:-
- अल्मोड़ा जिले में 86.257 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 31 लाख 03 हजार 150 रुपए है.
- बागेश्वर जिले में 11.55 ग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 3 लाख 46 हजार 500 रुपए है.
- चमोली जिले में 1.424 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 2 लाख 84 हजार 800 रुपए है.
- चंपावत जिले में 40.32 ग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 12 लाख 09 हजार 600 रुपए है.
- देहरादून जिले में 19.59 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 1 करोड़ 93 लाख 21 हजार 736 रुपए है.
- हरिद्वार जिले में 9.875 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार 712 रुपए है.
- नैनीताल जिले में 41.336 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 1 करोड़ 36 लाख 15 हजार रुपए है.
- पौड़ी जिले में 2.608 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 17 लाख 48 हजार 200 रुपए है.
- पिथौरागढ़ जिले में 4.621 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 12 लाख 10 हजार 100 रुपए है.
- टिहरी जिले में 2.702 ग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 5 लाख 40 हजार 400 रुपए है.
- उधम सिंह नगर जिले में 68.458 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 5 करोड़ 69 लाख 25 हजार 908 रुपए है.
- उत्तरकाशी जिले में 4.287 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त किया गया. जिसकी कीमत 12 लाख 95 हजार 600 रुपए है.
जिलावार शराब जब्ती की स्थिति:-
- अल्मोड़ा जिले में 185.46 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार 140 रुपए है.
- बागेश्वर जिले में 172.54 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 1 लाख 48 हजार 153 रुपए है.
- चमोली जिले में 296.91 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 2 लाख 33 हजार 186 रुपए है.
- चंपावत जिले में 282.33 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 11लाख 12 हजार 155 रुपए है.
- देहरादून जिले में 1403.8 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 9 लाख 40 हजार 578 रुपए है.
- हरिद्वार जिले में 2820.5 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 12 लाख 78 हजार 400 रुपए है.
- नैनीताल जिले में 2320.5 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 9 लाख 30 हजार 297 रुपए है.
- पौड़ी जिले में 536.13 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 5 लाख 29 हजार 119 रुपए है.
- पिथौरागढ़ जिले में 414.29 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 3 लाख 54 हजार 584 रुपए है.
- रुद्रप्रयाग जिले में 212.44 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार 448 रुपए है.
- टिहरी जिले में 819.8 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 6 लाख 25 हजार 149 रुपए है.
- उधम सिंह नगर जिले में 5,827 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 14 लाख 66 हजार 200 रुपए है.
- उत्तरकाशी जिले में 280.6 लीटर शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 1 लाख 87 हजार 842 रुपए है.
ये भी पढ़ेंः
- नशे के खिलाफ एक्शन में ऋषिकेश पुलिस, 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी, स्मैक तस्कर भी अरेस्ट
- हरिद्वार में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, मकान में छापा मार पकड़ा शराब का जखीरा, तस्कर गिरफ्तार
- पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, 22 लाख का माल बरामद, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को 'चाचा' की तलाश
- नैनीताल से लाकर उधम सिंह नगर में चरस की सप्लाई, ANTF ने दबोचा तस्कर