ETV Bharat / state

झारखंड से मसूरी घूमने आई युवती की मौत, बुजुर्ग का शव भी बरामद - JHARKHAND GIRL DIED IN MUSSOORIE

मसूरी में झारखंड की 26 साल की युवती की मौत, दो दोस्तों के साथ घूमने आई थी मसूरी, अज्ञात बुजुर्ग का शव भी मिला

Mussoorie Police
जांच पड़ताल करती मसूरी पुलिस (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:50 PM IST

मसूरी: झारखंड से मसूरी घूमने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रांची से तीन युवतियां मसूरी घूमने आई थी. जो मसूरी के एक होटल में रुकी हुई थी. सुबह के समय एक युवती की तबीयत खराब हुई. जिसे आनन-फानन में मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंबेडकर चौक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है.

झारखंड की युवती की मसूरी में मौत: मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि झारखंड के रांची की निकिता चौधरी पुत्री प्रताप कुमार (उम्र 26 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आई थी. सुबह उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाएगा. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि युवती के मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मृतका की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया युवती की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है.

अंबेडकर चौक पर मिला बुजुर्ग का शव: मसूरी में मॉल रोड पर अंबेडकर चौक के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से मॉल रोड पर एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति घूम रहा था. लोगों ने बताया कि वो बोल भी नहीं सकता था. देर शाम को अंबेडकर चौक के पास उसका शव मिला है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि देर रात को काफी ठंड होने के कारण उसकी मौत हुई है. मृतक उम्र करीब 65 वर्ष है. उसके दाहिने हाथ पर सुनील लिखा हुआ है. फिलहाल, 72 घंटे तक शव को मोर्चरी में रखा जाएगा. अगर उसकी पहचान नहीं होती है तो उसकी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: झारखंड से मसूरी घूमने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रांची से तीन युवतियां मसूरी घूमने आई थी. जो मसूरी के एक होटल में रुकी हुई थी. सुबह के समय एक युवती की तबीयत खराब हुई. जिसे आनन-फानन में मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंबेडकर चौक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है.

झारखंड की युवती की मसूरी में मौत: मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि झारखंड के रांची की निकिता चौधरी पुत्री प्रताप कुमार (उम्र 26 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आई थी. सुबह उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाएगा. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि युवती के मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मृतका की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया युवती की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है.

अंबेडकर चौक पर मिला बुजुर्ग का शव: मसूरी में मॉल रोड पर अंबेडकर चौक के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से मॉल रोड पर एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति घूम रहा था. लोगों ने बताया कि वो बोल भी नहीं सकता था. देर शाम को अंबेडकर चौक के पास उसका शव मिला है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि देर रात को काफी ठंड होने के कारण उसकी मौत हुई है. मृतक उम्र करीब 65 वर्ष है. उसके दाहिने हाथ पर सुनील लिखा हुआ है. फिलहाल, 72 घंटे तक शव को मोर्चरी में रखा जाएगा. अगर उसकी पहचान नहीं होती है तो उसकी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.