देहरादून: चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है. दून पुलिस ने आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा बेचने वाले 3 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि अलग-अलग स्थानों पर चाइनीज मांझे के कारण हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई.
दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: आज नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अंदर से 12 चकरी और 29 रील चाइनीज मांझे को बरामद किया गया. जबकि, नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील और 18 लच्छी चाइनीज मांझा बरामद हुआ है. ऐसे में चाइनीज मांझा बिक्री किए जाने पर भगवान सिंह थापा और हिमत सिंह के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचने पर केस दर्ज: वहीं, दूसरे मामले में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत आज माजरी चौक पर योगेश को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा. मौके से आरोपी के पास से 7 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
- हरिद्वार में चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर लगी रोक, एक्शन में पुलिस, छापेमारी के साथ चेकिंग अभियान शुरू
- चाइनीज मांझा परिंदों के लिए बना 'मौत', वन विभाग नहीं ले रहा सुध
- रुड़की-दिल्ली हाई-वे पर चाइनीज मांझा काट रहा गला, दो दर्जन से ज्यादा हो चुके हैं शिकार
- चाइनीज मांझा की चपेट में आकर कई हो चुके हैं घायल, प्रशासन का काम छापेमारी तक सिमटा