ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा बेचना पड़ा भारी, तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - DEHRADUN CHINESE MANJA

देहरादून में खुलेआम बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Chinese Manjha Sale in Dehradun
चाइनीज मांजा बेचने पर कार्रवाई (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:21 PM IST

देहरादून: चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है. दून पुलिस ने आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा बेचने वाले 3 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि अलग-अलग स्थानों पर चाइनीज मांझे के कारण हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई.

दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: आज नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अंदर से 12 चकरी और 29 रील चाइनीज मांझे को बरामद किया गया. जबकि, नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील और 18 लच्छी चाइनीज मांझा बरामद हुआ है. ऐसे में चाइनीज मांझा बिक्री किए जाने पर भगवान सिंह थापा और हिमत सिंह के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचने पर केस दर्ज: वहीं, दूसरे मामले में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत आज माजरी चौक पर योगेश को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा. मौके से आरोपी के पास से 7 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है. दून पुलिस ने आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा बेचने वाले 3 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि अलग-अलग स्थानों पर चाइनीज मांझे के कारण हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई.

दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: आज नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अंदर से 12 चकरी और 29 रील चाइनीज मांझे को बरामद किया गया. जबकि, नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील और 18 लच्छी चाइनीज मांझा बरामद हुआ है. ऐसे में चाइनीज मांझा बिक्री किए जाने पर भगवान सिंह थापा और हिमत सिंह के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचने पर केस दर्ज: वहीं, दूसरे मामले में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत आज माजरी चौक पर योगेश को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा. मौके से आरोपी के पास से 7 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.