पौड़ी गढ़वाल: मंडल मुख्यालय पौड़ी से करीब 100 किलोमीटर दूर थलीसैंण क्षेत्र में मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी होने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लंबे समय से स्थानीय लोग इस बर्फबारी की इंतजार कर रहे थे. समय-समय पर मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. स्थानिय लोगों ने कहा जैसे जैसे मौसम बदल रहा है उन्हें उम्मीद है कि अधिक बर्फबारी होगी. ऊंचाई वाले इलाके में अधिक ठंड होने लगी है. बर्फ गिरने से पर्यटक भी इस ओर आकर्षित होंगे.
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के तहत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मौसम बदल रहा है. बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो रही है. पौड़ी के दूरस्थ इलाकों में भी मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी हुई है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. जनपद पौड़ी के थलीसैंण इलाके के चौंरीखाल के आसपास के इलाकों में मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया थलीसैंण के आसपास के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड अधिक होने के चलते बर्फबारी हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया बर्फबारी की सूचना के बाद लोग दूर दूर से यहां बर्फ इन आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. बीते वर्ष भी यहां पर काफी अच्छी बर्फबारी हुई थी. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचे थे. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में मौसम बदलते ही यहां पर अधिक बर्फबारी होगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में 'हिमयुग' का आगाज, हिल स्टेशनों पर हुई साल की पहली बर्फबारी, चांदी से चमकी पहाड़ियां -