ETV Bharat / state

लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाइनमैन को पीटा, जानिये क्या है मामला - LINEMAN BEATEN UP IN LAKSAR

लक्सर में लाइनमैन की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है बिजली बिल ना चुकाने पर लाइनमैन कनेक्शन काटने गया था.

ATTACK ON LINEMAN IN LAKSAR
लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 10:48 PM IST

लक्सर: बिजली का बकाया बिल ना चुकाने पर कनेक्शन काटने पहुंची ऊर्जा विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने लाइनमैन के साथ जमकर मारपीट की. टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित लाइनमैन की ओर से आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

सोमवार को लक्सर ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अमीचंद की अगवाई में ऊर्जा निगम की टीम बिजली के बकायेदारो से वसूली के लिए बसेड़ी गांव गई थी. आरोप है कि यहां बकायेदार नसीम का जब कनेक्शन काटने का प्रयास किया गया तो नसीम व उसके समर्थकों ने टीम के साथ बदसलुकी करते हुए लाइनमैन आरिफ के साथ जमकर मारपीट की.

लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला (ETV BHARAT)

लाइनमैन की किसी तरह बची जान: टीम में शामिल उपखंड अधिकारी समेत अन्य लोगों ने लाइनमैन को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन, गुस्साए लोग नहीं माने. उन्होंने लाइनमैन के साथ काफी देर तक मारपीट की. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऊर्जा निगम की टीम लाइनमैन को किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर मौके से निकली.

लक्सर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी गई: मामले को लेकर लाइनमैन आरिफ की ओर से लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. आरिफ के अनुसार सोमवार को वह लक्सर उपखंड अधिकारी अमीचंद और अवर अभियंता राजकुमार, संदीप कुमार तथा लाइनमैन नितिन और मुंतजिर के साथ बकाया वसूली के लिए बसेड़ी गांव गया था. जहां आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया मामले को लेकर तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर मामले में करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- देहरादून में ऑटो से टकराई बाइक तो युवक की जमकर की पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नशे में धुत शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया, खतरनाक तारों पर लेट गया, फिर हुई जमकर पिटाई

लक्सर: बिजली का बकाया बिल ना चुकाने पर कनेक्शन काटने पहुंची ऊर्जा विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने लाइनमैन के साथ जमकर मारपीट की. टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित लाइनमैन की ओर से आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

सोमवार को लक्सर ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अमीचंद की अगवाई में ऊर्जा निगम की टीम बिजली के बकायेदारो से वसूली के लिए बसेड़ी गांव गई थी. आरोप है कि यहां बकायेदार नसीम का जब कनेक्शन काटने का प्रयास किया गया तो नसीम व उसके समर्थकों ने टीम के साथ बदसलुकी करते हुए लाइनमैन आरिफ के साथ जमकर मारपीट की.

लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम पर हमला (ETV BHARAT)

लाइनमैन की किसी तरह बची जान: टीम में शामिल उपखंड अधिकारी समेत अन्य लोगों ने लाइनमैन को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन, गुस्साए लोग नहीं माने. उन्होंने लाइनमैन के साथ काफी देर तक मारपीट की. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऊर्जा निगम की टीम लाइनमैन को किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर मौके से निकली.

लक्सर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी गई: मामले को लेकर लाइनमैन आरिफ की ओर से लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. आरिफ के अनुसार सोमवार को वह लक्सर उपखंड अधिकारी अमीचंद और अवर अभियंता राजकुमार, संदीप कुमार तथा लाइनमैन नितिन और मुंतजिर के साथ बकाया वसूली के लिए बसेड़ी गांव गया था. जहां आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया मामले को लेकर तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर मामले में करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- देहरादून में ऑटो से टकराई बाइक तो युवक की जमकर की पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नशे में धुत शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया, खतरनाक तारों पर लेट गया, फिर हुई जमकर पिटाई

Last Updated : Jan 13, 2025, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.