जयपुर.राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण कर लूट करने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी जयपुर के विभिन्न कॉलेजों के बीटेक इंजीनियरिंग के छात्र हैं. आरोपियों ने मौज मस्ती और शौक पूरा करने के लिए अपहरण करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जयपुर निवासी चंदन सैनी, खैरथल तिजारा निवासी दीपांशु यादव, कोटपूतली बहरोड निवासी ओमवीर पोसवाल, नितेश रावत, मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी अजत मलिक और रेवाड़ी हरियाणा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि 11 अप्रैल को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित की ओर से बताया गया कि 10 अप्रैल को शाम करीब 6:30 बजे प्रताप नगर से जगतपुरा सीबीआई फाटक होते हुए आगरा रोड जा रहा था. करीब 6:40 बजे सीबीआई फाटक से पहले गड्ढे होने के कारण गाड़ी धीरे की तो उसे समय पीछे से चल रही थार गाड़ी ने पीड़ित की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. आरोपियो ने पीड़ित से कहा कि आपने ब्रेक लगा लिया है. इस वजह से पीछे वाली गाड़ी को टक्कर लग गई.
इसे भी पढ़ें -दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Crime In Jaipur
आरोपियों ने पीड़ित को जबरदस्ती पकड़ कर थार गाड़ी में बैठा लिया और खोहनागोरिया की तरफ ले गए. पीड़ित के मोबाइल से 65000 रुपए यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर लिए. साथ ही गाड़ी में रखे नकद 4500 रुपए और पर्स से करीब 5000 रुपए के अलावा दो मोबाइल निकाल लिए. उसके बाद पीड़ित को घाट की गुणी सुरंग में छोड़कर भाग गए. बदमाशों की गाड़ी की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
स्पेशल टीम का गठन किया : मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में रामनगरिया थाना अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए तकनीकी सहायता से आरोपियों को चिन्हित किया. मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -जयपुर में व्यापारी से मारपीट और लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार, 48.90 लाख रुपए बरामद - Businessman Assaulted And Robbed
शौक पूरे करने के लिए दिया वारदात को अंजाम : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जयपुर में रहकर विभिन्न कॉलेजों से इंजीनियरिंग कर रहे हैं. फिल्मी घटनाओं को देखकर अपनी मौज मस्ती और शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. 10 अप्रैल, 2024 को सभी आरोपी दो गाड़ियों में घूम रहे थे. पीड़ित को सीबीआई फाटक के पास से एक्सीडेंट करने का बहाना बनाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ घाट की गुणी तक ले गए. आरोपियों ने पीड़ित से दो मोबाइल छीन लिए और जबरदस्ती मोबाइल से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित के पर्स में से भी रुपए निकाल लिए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.