सिवान:सिवान में एक टीचर का चार्चरका मामला सामने आया है. जहां कोचिंग पढ़ने आई छात्रा की शिक्षक ने बाल खींचकर जमकर पिटाई की. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार स्थित एक प्राइवेट कोचिंग केंद्र का है. जहां बुधवार को भी सभी छात्र एवं छात्राएं पढ़ने के लिए कोचिंग में आए थे, जिसमें एक शिक्षक के द्वारा एक छात्रा को होमवर्क पूरा नहीं करने पर बेरहमी से पिटाई की गई.
सिवान में शिक्षक ने छात्रा को पीटा: प्राइवेट कोचिंग केंद्र के डायरेक्टर हजरत अली बताए जाते हैं. उसमें बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं पढ़ने भी आते हैं. बेहरमी से पिटाई करने वाले शिक्षक का नाम अकरम शेख है. बताया जा रहा है कि छात्रा रोती रही लेकिन शिक्षक के द्वारा लगातार उसका बाल खींचकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती रही. जब छात्रा पिटाई के बाद जाने लगती है तब दोबारा शिक्षक ने उसका बाल पड़कर खींचा और फिर पिटाई करने लगा.
परिजन कोचिंग संचालक पर करे एफआईआर: सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले तो परिजनों को ही चाहिए कि कोचिंग संचालक पर मामला दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद हम लोग हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं. इस तरह शिक्षक बच्चों को पीटना कहीं से भी ठीक नहीं है. इस तरह की पिटाई से कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.
"छात्रा के पिटाई का मामला संज्ञान में आया है.परिजनों को हरहाल में कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए. शिक्षा विभाग हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है."-रघुवेंद्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी