सिवानः बिहार के सिवान में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ईयर बैक लगाये जाने पर जमकर बवाल काटा. गुरुवार को मैरवा- सीवान मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान आवागमन बाधित रहा. अफरातफरी मची रही.
छात्रों का विरोध प्रदर्शनः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के सूता फैक्ट्री के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र समेस्टर परीक्षा में फेल हो गये थे. उनका ईयर बैक लगा है. जिसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको पढ़ने नहीं दिया जाता है. छात्रों ने कहा कि पढ़ाई के वक्त लाइट काट दी जाती है, जिससे वे लोग पढ़ नहीं पाते हैं. उनका कहना था कि अभी जो एग्जाम हुआ था, उसमें काफी छात्रों का ईयर बैक लगा है. जिसके बाद से छात्र भड़क उठे. प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.