बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में एक स्कूल के सभी शिक्षकों से मांगी 2-2 लाख रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी, पर्चा चस्पाया - Extortion from teacher in Sitamarhi - EXTORTION FROM TEACHER IN SITAMARHI

Sitamarhi teachers extortion: बिहार के सीतामढ़ी से रंगदारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां सीतामढ़ी के एक स्कूल में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर अपराधियों ने एक चिट्ठी स्कूल की दीवार पर चिपकाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में शिक्षकों से रंगदारी
सीतामढ़ी में शिक्षकों से रंगदारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 10:43 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों बेखौफ हो गए हैं. कल तक अपराधी बड़े-बड़े ठेकेदार और कारोबारी से रंगदारी की मांगकरते थे और उनसे वसूली भी करते थे, तो अब शिक्षक और शिक्षिका से रंगदारी की मांग की जाने लगी है. ताजा मामला सहियारा थाना क्षेत्र के श्री राम प्रसाद उच्च विद्यालय का है. जहां अपराधियों ने एक चिट्ठी स्कूल की दीवार पर चिपका कर विद्यालय के सभी शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है.

स्कूल से सभी शिक्षकों को मिली धमकी:बताया जाता है कि जब सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर दीवार पर लगे पर्चे पर पड़ी. उसके बाद सभी के होश उड़ गए. वहीं शिक्षकों ने फौरन स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे मामले की छानबीन में जुटे हैं.

शिक्षकों की शिकायत सुनते थानाध्यक्ष (ETV Bharat)

"प्रथम दृष्टया में यह असमाजिक तत्वों का काम लग रहा है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से कठोर कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी

स्कूल के दीवार पर पर्चा चस्पाया: विद्यालय के दीवार पर चस्पा पर्चे में लिखा है कि इस स्कूल के सभी शिक्षक दो सितंबर 2024 को दो-दो लाख रुपये लेकर ठीक दो बजे एनएच स्थित साइकिल दुकान पर लेकर आएंगे. जो कोई भी पैसा नहीं देगा, उसे गोली मार दी जाएगी और फैमिली को भी दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें

'बहुत कमाते हो, 20 लाख रुपया देना होगा'- पटना सिटी में प्रोपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग कर मांगी रंगदारी - Firing in Patna city

'जिनके पिता के राज में रंगदारी और अपहरण, उद्योग बन चुका था, आज क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं'- JDU मंत्री का तेजस्वी पर पलटवार - bihar law and order

Last Updated : Sep 2, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details