सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों बेखौफ हो गए हैं. कल तक अपराधी बड़े-बड़े ठेकेदार और कारोबारी से रंगदारी की मांगकरते थे और उनसे वसूली भी करते थे, तो अब शिक्षक और शिक्षिका से रंगदारी की मांग की जाने लगी है. ताजा मामला सहियारा थाना क्षेत्र के श्री राम प्रसाद उच्च विद्यालय का है. जहां अपराधियों ने एक चिट्ठी स्कूल की दीवार पर चिपका कर विद्यालय के सभी शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है.
स्कूल से सभी शिक्षकों को मिली धमकी:बताया जाता है कि जब सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर दीवार पर लगे पर्चे पर पड़ी. उसके बाद सभी के होश उड़ गए. वहीं शिक्षकों ने फौरन स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे मामले की छानबीन में जुटे हैं.
"प्रथम दृष्टया में यह असमाजिक तत्वों का काम लग रहा है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से कठोर कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी