छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में बहनें बना रही हैं भइया के लिए रामजी वाली राखी - Self help groups are making rakhis - SELF HELP GROUPS ARE MAKING RAKHIS

बैकुंठपुर की बहनें इस बार अपने भइया के लिए भगवान राम और अयोध्या की छवि वाली राखियां बना रही हैं. स्व सहायता समूह की महिलाएं दिन रात एक कर राखियां बनाने में जुटी हैं. राखी बनाने से महिलाओं को जहां रोजगार मिला वहीं राखी बनाने का हुनर भी सीख रही हैं.

Mission Bihaan
रोजगार के साथ साथ आय का बढ़ा साधन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 1:38 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन 'बिहान' के तहत बैकुंठपुर जनपद पंचायत में राखियां बनाई जा रही हैं. राखियां बनाने का काम उन्नति महिला स्व सहायता समूह की ओर से किया जा रहा है. यहां पर बनने वाली राखियां इस बार राखी के त्योहार पर आकर्षण का केंद्र बनेंगी. स्व सहायता समूह की बनाई राखियों की डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ रही है. बड़ी संख्या में बहनें इनकी बनाई राखियों को खरीद रही हैं. राखी की अच्छी बिक्री से इन महिलाओं के आय में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. साथ ही महिलाएं राखी बनाने का हुनर भी सीख रही हैं.

स्व सहायता समूह की महिलाएं बना रही राखियां (ETV Bharat)

भइया की कलाई पर सजेगी रामजी और अयोध्या वाली राखी:स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि उनकी बनाई राखियों के बिकने से उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो रही है. राखी बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि इस बार बाजार में उनकी बनाई राखियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस बार वो राम जी और अयोध्या की छवि वाली राखी बना रही हैं. इसके साथ ही गणपति और राधा कृष्ण की छवि वाली राखियां भी लोगों को पंसद आ रही हैं.

जिला प्रशासन की टीम कर रही मदद:स्व सहायता समूह की महिलाओं की बनाई राखियों को बाजार में अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. बाजार में राखियों को बेचने के लिए जगह भी जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई है. कोरिया कलेक्टर ने खुद लोगों से अपील की है. कलेक्टर ने कहा है कि ''वो इस बार लोकल फॉर वोकल के तहत इन राखियों को खरीदें. हाथी से बनी राखियों को खरीदने से इन महिलाओं का मनोबल भी बढे़गा और उनकी आय भी.''

रामानुजगंज 12वीं बटालियन कैंप में रक्षाबंधन की धूम, शहर की महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी - Balrampur News
एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सीएम साय को भेजी राखी, रिटर्न गिफ्ट में मांगी स्थाई नौकरी - contract employees sent Rakhi CM
कोंडागांव में जवानों संग रक्षाबंधन, बहनों ने देश के प्रहरियों को बांधी राखी - tied Rakhi to CRPF jawans

ABOUT THE AUTHOR

...view details