कानपुर: सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को वोटिंग हुई थी. शाम पांच बजे के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय के आला अफसरों की मौजूदगी में सभी ईवीएम को नौबस्ता स्थित मतगणना केंद्र पर जमा कर दिया गया था. देर शाम ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पहुंची थीं और वहां पर मौजूद ईवीएम स्ट्रांग रूम का उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से निरीक्षण किया था.
हालांकि जब गुरुवार सुबह हुई तो सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल कराया गया, जिसमें सपा कार्यकर्ता एक मॉनिटर सिस्टम को दिखा रहे हैं, जिसमें लगातार 'फेल्ड टू ओपन वीडियो' लिखकर आ रहा है.
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित मतगणना स्थल पर अचानक की सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. ईवीएम स्ट्रांग रूम की कोई भी जानकारी नहीं ले पा रहे हैं. इस मामले पर डीएम कानपुर राकेश सिंह ने मान लिया है कि कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित हुई थी. अब वहां एक कर्मी भी नियुक्त कर दिया गया है.
डीएम ने सोशल मीडिया साइट X पर इसको लेकर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें लिखा है- राजनीतिक दलों के कैंप को जो फीड दिया गया था, उसमें थोड़ी देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी. जिसे दूर कर दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के एक कर्मचारी की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि पुनः समस्या उत्पन्न न हो.
पुलिस पर लगा था वोट न डालने देने का आरोप: शहर के शिक्षा में विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जब उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मतदाताओं का कहना था कि पुलिस उन्हें अनावश्यक ही परेशान कर रही है आरोप लगा था कि पुलिस मतदान केंद्र तक पहुंचने ही नहीं दे रहे इसके चलते वह अपने वोट भी नहीं दे पा रहे हैं.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई पुलिस कर्मियों से बहस भी हुई थी. जबकि, एक आईपीएस पर आरोप लगाते हुए जीआईसी चुन्नीगंज में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने भी आईपीएस को जमकर फटकार लगाई थी. अब गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल किया है, उससे यह आरोप लगाया है ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ठीक ढंग से नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली को प्रदूषण से बचाएगा IIT Kanpur; कृत्रिम बारिश कराने की है तैयारी, बस एक लेटर का इंतजार