लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के मुंशी-मौलवी (फारसी-अरबी) और अलीम (फारसी-अरबी) की परीक्षाएं आज यानी सोमवार से प्रदेशभर में शुरू हो गई हैं. इसमें 89000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए है. इस वर्ष परीक्षा के लिए प्रदेश के 71 जिलों में 474 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है.
सख्त निगरानी और व्यवस्थाओं पर जोर: परीक्षा केंद्रों पर सख्त की की जा रही है. परिषद ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पानी, शौचालय और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, यह भी साफ किया गया है कि किसी भी छात्र-छात्रा को जमीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि उनके लिए कुर्सी और टेबल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी.
सीसीटीवी से होगी कड़ी निगरानी: सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग लखनऊ स्थित इंदिरा भवन में बने सेंट्रल मॉनिटरिंग सेंटर से की जा रही है. इससे परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी.
शासन स्तर पर विशेष दस्ते तैनात: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकलमुक्त कराने के लिए शासन स्तर से सचल दस्ते तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, डायरेक्टरेट के माध्यम से एक विशेष दस्ता भी बनाया गया है.
सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को पत्र जारी कर स्थानीय स्तर पर भी निगरानी दस्तों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके.
दो पालियों में होंगे पेपर: यह परीक्षा 22 फरवरी तक जारी रहेगी. शुक्रवार को एक प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी, जबकि अन्य दिनों में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
- सुबह की पाली: 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
- दोपहर की पाली: 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं. किसी भी स्तर पर अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेशभर में परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संचालित कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
यह भी पढ़ें: मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा 2025 : आवेदन की तिथि चौथी बार बढ़ाई गई, पढ़िए डिटेल
यह भी पढ़ें: मदरसा शिक्षा परिषद ने मौलवी और आलिम परीक्षा का जारी किया शेड्यूल