ETV Bharat / state

पहले चाय में नशा देकर किया बेहोश, फिर रिंच से हमला, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाया - MAINPURI SAJID ALI MURDER CASE

अवैध संबंध में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, दोनों गिरफ्तार.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 8:31 AM IST

मैनपुरी : अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर जिंदा जला दिया. घटना 16 फरवरी की रात की है. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सर्विलांस व थाना पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है. प्रेमी और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना बिछवा इलाके का रहने वाला साजिद अली (40) बाहर नौकरी करता था. गांव का ही रहने वाला सुमित कुछ साल पहले उसके घर में टीवी सही करने के लिए गया था. इस दौरान उसका साजिद की पत्नी आमना बेगम से अफेयर हो गया. इसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगीं. कुछ समय बाद इसकी भनक साजिद को लग गई. इस पर वह गांव आ गया. इसके बाद विरोध करना शुरू कर दिया.

अवैध संबंध में बाधक बनने पर आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 16 फरवरी की रात आमना ने साजिद को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद प्रेमी साजिद को बहाने से खेत की ओर लेकर चला गया. वहां साजिद के होश खोने पर उसने रिंच से उसके सिर पर वार कर दिया.

इससे साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद खरपतवार पर लिटाकर पेट्रोल-डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घटना के बाद खेत से जला हुआ शव बरामद किया गया था. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके साक्ष्य जुटाए थे. साजिद के पिता आशिक अली की ओर से मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस और सर्विलांस टीम जांच में जुटी थी. आमना बेगम और सुमित के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले. इसके बाद थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने गांव के ही रहने वाले सुमित पुत्र रघुनंदन लाल बाथम और आमना बेगम को गिरफ्तार कर लिया. सुमित टीवी एवं बिजली मैकेनिक है. पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

यह भी पढ़ें : अंधाधुंध फायरिंग कर जमानत पर छूटे हत्यारोपी को उतारा मौत के घाट, साथी पर भी चलाई गोली

मैनपुरी : अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर जिंदा जला दिया. घटना 16 फरवरी की रात की है. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सर्विलांस व थाना पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है. प्रेमी और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना बिछवा इलाके का रहने वाला साजिद अली (40) बाहर नौकरी करता था. गांव का ही रहने वाला सुमित कुछ साल पहले उसके घर में टीवी सही करने के लिए गया था. इस दौरान उसका साजिद की पत्नी आमना बेगम से अफेयर हो गया. इसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगीं. कुछ समय बाद इसकी भनक साजिद को लग गई. इस पर वह गांव आ गया. इसके बाद विरोध करना शुरू कर दिया.

अवैध संबंध में बाधक बनने पर आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 16 फरवरी की रात आमना ने साजिद को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद प्रेमी साजिद को बहाने से खेत की ओर लेकर चला गया. वहां साजिद के होश खोने पर उसने रिंच से उसके सिर पर वार कर दिया.

इससे साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद खरपतवार पर लिटाकर पेट्रोल-डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घटना के बाद खेत से जला हुआ शव बरामद किया गया था. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके साक्ष्य जुटाए थे. साजिद के पिता आशिक अली की ओर से मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस और सर्विलांस टीम जांच में जुटी थी. आमना बेगम और सुमित के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले. इसके बाद थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने गांव के ही रहने वाले सुमित पुत्र रघुनंदन लाल बाथम और आमना बेगम को गिरफ्तार कर लिया. सुमित टीवी एवं बिजली मैकेनिक है. पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

यह भी पढ़ें : अंधाधुंध फायरिंग कर जमानत पर छूटे हत्यारोपी को उतारा मौत के घाट, साथी पर भी चलाई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.