ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला; प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, जानिए नया शेड्यूल - UP BOARD EXAM

महाकुंभ के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लिया फैसला, सिर्फ प्रयागराज के विद्यार्थियों की परीक्षा बाद में कराई जाएगी

माध्यमिक शिक्षा परिषद
माध्यमिक शिक्षा परिषद (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 8:05 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 8:23 PM IST

प्रयागराजः माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा बाद में कराई जाएगी. महाकुंभ के कारण प्रयागराज में बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि होने के कारण बोर्ड ने 24 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

लखनऊ में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव ने इसकी घोषण की. निदेशक ने बताया कि महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है. प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. अब 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं 9 मार्च रविवार को पुनः आयोजित किया जाएगा. यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया लेटर.
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया लेटर. (Photo Credit; ETV Bharat)

माध्यमिक निदेशक ने कहा कि लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देते हैं. महाकुंभ में शिवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के कारण परीक्षा छूटने का डर और जाम की समस्या उत्पन्न होने का डर था. बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल हाल ही में जारी किया था. पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी. 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान का पेपर है. दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा है. . 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी. परीक्षा की पूरी डेट शीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा; प्रश्न पत्र की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था, सचिव ने जारी किए ये निर्देश

प्रयागराजः माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा बाद में कराई जाएगी. महाकुंभ के कारण प्रयागराज में बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि होने के कारण बोर्ड ने 24 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

लखनऊ में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव ने इसकी घोषण की. निदेशक ने बताया कि महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है. प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. अब 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं 9 मार्च रविवार को पुनः आयोजित किया जाएगा. यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया लेटर.
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया लेटर. (Photo Credit; ETV Bharat)

माध्यमिक निदेशक ने कहा कि लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देते हैं. महाकुंभ में शिवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के कारण परीक्षा छूटने का डर और जाम की समस्या उत्पन्न होने का डर था. बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल हाल ही में जारी किया था. पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी. 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान का पेपर है. दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा है. . 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी. परीक्षा की पूरी डेट शीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा; प्रश्न पत्र की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था, सचिव ने जारी किए ये निर्देश

Last Updated : Feb 21, 2025, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.