वाराणसी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद शुक्रवार को परिवार के साथ पहुंची वाराणसी. काशी में उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया उसके बाद क्रूज पर सवार होकर घाटों की सुंदरता को देखा और फिर उन्होंने परिवार के साथ माता अन्नपूर्णा के साथ अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उन्होंने भीड़ में भक्तों से बातचीत भी की, फिर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचकर नई ट्रेन इंजन को हरी झंडी दिखाई और वंदे भारत ट्रेन में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
बता दें कि निर्मला सीतारमण गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची थी. जहां अपने परिवार के साथ उन्होंने त्रिवेणी में स्नान करने के बाद वाराणसी के लिए निकल पड़ी. शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और उसके बाद माता अन्नपूर्णा और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद गंगा की सैर की.
धार्मिक कार्य संपन्न कर सीतारमण बनारस रेल इंजन कारखाना पहुंची. जहां उन्होने ना सिर्फ फैक्ट्री का निरीक्षण बल्कि एक नई रेल इंजन को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया. इस मौके पर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह भी मौजूद थे. वित्त मंत्री इंजन को रवाना करने से पहले लोको पायलट रूम में भी पहुंची और 375वें लोकोमोटिव इंजन को रवाना करने से पहले ड्राइवर से तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की.
इससे पहले वित्त मंत्री ने नए बने पर्यवेक्षक विश्राम गिरी और अमृत कानून सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया. विश्राम गृह में आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक बेड फर्नीचर शौचालय की व्यवस्था की गई है. जिसके बाद कैंट स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.
केंद्रीय वित्त मंत्री के काशी दौरे पर जानकारी देते हुए यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि, वह अपने परिवार के साथ काशी आई थी. उन्होंने यहां दर्शन पूजन किया. अधिकारियों के साथ किसी तरह की कोई मीटिंग नहीं की है.