ETV Bharat / entertainment

'मुगल ए आजम' से 'पद्मावत' तक, 'छावा' के तूफान के बीच इन 5 हिस्टोरिकल फिल्मों को भी देखना ना भूलें - MUST WATCH HISTORICAL FILMS

विक्की कौशल की छावा की चर्चा के बीच हिंदी सिनेमा की 5 फिल्में जिनमें भारतीय इतिहास की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी.

Historical Films
हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्में (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 1:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 3:01 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. विवादों में पड़ने पर कुछ बदलावों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया और अब फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी और विक्की कौशल से लेकर औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना की एक्टिंग दर्शकों को पसंद आ रही है. अगर आप भी एतिहासिक फिल्मों के शौकीन हैं और भारतीय इतिहास की झलक सिनेमैटिक अंदाज में देखना चाहते हैं तो आपको बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन हिस्टोरिकल फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.

1. मुगल ए आजम

कहां देखें- जी5

जब भी बात सच्चे प्यार की होती है तो सलीम अनारकली का जिक्र जरूर होता है. उनकी लव स्टोरी पर बनीं हिंदी सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक और आईकॉनिक फिल्म मुगल-ए-आजम आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने अकबर, दिलीप कुमार ने सलीम और मधुबाला ने अनारकली का रोल प्ले किया था. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई और इसे के आसिफ ने निर्देशित किया था. फिल्म का गाना जब प्यार किया तो डरना क्या आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. फिल्म उस समय की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

2. जोधा अकबर

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

सलीम अनारकली के प्यार को लोग खूब याद करते हैं लेकिन सलीम के ही पिता यानि अकबर की प्रेम की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. इस पर भी बॉलीवुड में जोधा अकबर बेहतरीन फिल्म बनाई गई है. जिसमें ऋतिक रोशन ने अकबर का वहीं ऐश्वर्या राय ने राजपूत कुमारी जोधा का किरदार निभाया है. दोनों की शादी एक राजनैतिक समझौते के दौरान होती है. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं लेकिन धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. जोधा अकबर को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया वहीं ये फिल्म 15 फरवरी 2008 को रिलीज हुई थी.

3. बाजीराव मस्तानी

कहां देखें- प्राइम वीडियो

बाजीराव मस्तानी भी ऐतिहासिक घटनाओं के साथ एक प्योर लव स्टोरी भी है जिसमें रणवीर सिंह ने मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव का रोल प्ले किया था. वहीं प्रियाका चोपड़ा ने उनकी पत्नी काशीबाई और दीपिका पादुकोण ने उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी का रोल प्ले किया था. फिल्म बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी में आई बाधाओं को दिखाया गया है. लेकिन इसके बावजूद वे किस तरह समाज से लड़े और अपने प्यार को मुकम्मल बनाया उनकी कहानी देखने लायक है. ये फिल्म 18 दिसंबर को 2015 में रिलीज हुई थी.

4. पद्मावत

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को रिलीज से पहले और बाद में भी कई विरोधों का सामना करना पड़ा लेकिन फिल्म को उतनी की तारीफ भी मिली. पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और शाहिद कपूर ने उनके पति राणा रतन सिंह का. रणवीर सिंह इसमें मुगल सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी है जो पद्मावती को पाना चाहता है और उसी के पीछे वह मेवाड़ पर धावा बोल देता है. युद्ध में राणा रतन सिंह की हार की होती है जिसके बाद रानी पद्मावती अलाउद्दीन के सामने घुटने ना टेकते हुए जौहर करने का फैसला लेती है. फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी.

5. तान्हाजी: द अनसंग वारियर

कहां देखें- जियो हॉटस्टार

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर तान्हाजी को ओम राउत ने निर्देशित किया. फिल्म ने अजय ने तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया, काजोल ने सावित्रीबाई मालुसरे का और सैफ अली खान ने उदयभान सिंह राठौर का किरदान निभाया है. तान्हाजी में छत्रपति शिवाजी का रोल शरद केलकर ने प्ले किया है. छत्रपति शिवाजी को मुगलों की कैद से बचने के बाद अपने कीमती किलों को औरंगजेब को सौंपना पड़ा, जिसमें कोंढाणा भी शामिल था. कोंढाणा की रक्षा के लिए औरंगजेब ने एक राजपूत नियुक्त किया जिसका नाम उदयभान था वहीं शिवाजी के राइट हैंड बहादुर सुबेदार तान्हाजी मराठा सम्राज्य के भाग कोंढाणा के लिए उदयभान से लोहा लेते हैं.

इनके अलावा पानीपत, पोन्नियन सेल्वन, सम्राट पृथ्वीराज, मणिकर्णिका जैसी हिस्टोरिकल फिल्में भी देखने लायक है जो हमारे भारतीय इतिहास के अलग अलग युगों से परिचित कराती हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: हैदराबाद: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. विवादों में पड़ने पर कुछ बदलावों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया और अब फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी और विक्की कौशल से लेकर औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना की एक्टिंग दर्शकों को पसंद आ रही है. अगर आप भी एतिहासिक फिल्मों के शौकीन हैं और भारतीय इतिहास की झलक सिनेमैटिक अंदाज में देखना चाहते हैं तो आपको बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन हिस्टोरिकल फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.

1. मुगल ए आजम

कहां देखें- जी5

जब भी बात सच्चे प्यार की होती है तो सलीम अनारकली का जिक्र जरूर होता है. उनकी लव स्टोरी पर बनीं हिंदी सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक और आईकॉनिक फिल्म मुगल-ए-आजम आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने अकबर, दिलीप कुमार ने सलीम और मधुबाला ने अनारकली का रोल प्ले किया था. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई और इसे के आसिफ ने निर्देशित किया था. फिल्म का गाना जब प्यार किया तो डरना क्या आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. फिल्म उस समय की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

2. जोधा अकबर

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

सलीम अनारकली के प्यार को लोग खूब याद करते हैं लेकिन सलीम के ही पिता यानि अकबर की प्रेम की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. इस पर भी बॉलीवुड में जोधा अकबर बेहतरीन फिल्म बनाई गई है. जिसमें ऋतिक रोशन ने अकबर का वहीं ऐश्वर्या राय ने राजपूत कुमारी जोधा का किरदार निभाया है. दोनों की शादी एक राजनैतिक समझौते के दौरान होती है. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं लेकिन धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. जोधा अकबर को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया वहीं ये फिल्म 15 फरवरी 2008 को रिलीज हुई थी.

3. बाजीराव मस्तानी

कहां देखें- प्राइम वीडियो

बाजीराव मस्तानी भी ऐतिहासिक घटनाओं के साथ एक प्योर लव स्टोरी भी है जिसमें रणवीर सिंह ने मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव का रोल प्ले किया था. वहीं प्रियाका चोपड़ा ने उनकी पत्नी काशीबाई और दीपिका पादुकोण ने उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी का रोल प्ले किया था. फिल्म बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी में आई बाधाओं को दिखाया गया है. लेकिन इसके बावजूद वे किस तरह समाज से लड़े और अपने प्यार को मुकम्मल बनाया उनकी कहानी देखने लायक है. ये फिल्म 18 दिसंबर को 2015 में रिलीज हुई थी.

4. पद्मावत

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को रिलीज से पहले और बाद में भी कई विरोधों का सामना करना पड़ा लेकिन फिल्म को उतनी की तारीफ भी मिली. पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और शाहिद कपूर ने उनके पति राणा रतन सिंह का. रणवीर सिंह इसमें मुगल सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी है जो पद्मावती को पाना चाहता है और उसी के पीछे वह मेवाड़ पर धावा बोल देता है. युद्ध में राणा रतन सिंह की हार की होती है जिसके बाद रानी पद्मावती अलाउद्दीन के सामने घुटने ना टेकते हुए जौहर करने का फैसला लेती है. फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी.

5. तान्हाजी: द अनसंग वारियर

कहां देखें- जियो हॉटस्टार

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर तान्हाजी को ओम राउत ने निर्देशित किया. फिल्म ने अजय ने तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया, काजोल ने सावित्रीबाई मालुसरे का और सैफ अली खान ने उदयभान सिंह राठौर का किरदान निभाया है. तान्हाजी में छत्रपति शिवाजी का रोल शरद केलकर ने प्ले किया है. छत्रपति शिवाजी को मुगलों की कैद से बचने के बाद अपने कीमती किलों को औरंगजेब को सौंपना पड़ा, जिसमें कोंढाणा भी शामिल था. कोंढाणा की रक्षा के लिए औरंगजेब ने एक राजपूत नियुक्त किया जिसका नाम उदयभान था वहीं शिवाजी के राइट हैंड बहादुर सुबेदार तान्हाजी मराठा सम्राज्य के भाग कोंढाणा के लिए उदयभान से लोहा लेते हैं.

इनके अलावा पानीपत, पोन्नियन सेल्वन, सम्राट पृथ्वीराज, मणिकर्णिका जैसी हिस्टोरिकल फिल्में भी देखने लायक है जो हमारे भारतीय इतिहास के अलग अलग युगों से परिचित कराती हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 17, 2025, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.