ETV Bharat / state

ताज महोत्सव 2025 : ऐतिहासिक विरासतों की थीम पर संवर रहा शिल्पग्राम, पेंटिंग्स में नजर आएगा मिनी भारत - TAJ MAHOTSAV 2025

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से इस बार ताज महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से दो मार्च तक होगा.

आगरा ताज मोहत्सव 2025
आगरा ताज मोहत्सव 2025 (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 1:29 PM IST

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शिल्पग्राम इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव के लिए संज और संवर गया है. जो 18 फवरी से दो मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस साल ताज महोत्सव की थीम धरोहर है. थीम के चलते ही दीवारों पर सांस्कृतिक विरासत पेंटिंग की जा रही हैं. पर्यटन मंत्री ताज महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच से करेंगे. जिसके लिए ताज महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. विजिटर्स और सैलानियों के लिए ताज महोत्सव बेहद खास रहेगा. जिससे देश और दुनिया से आने वाले हजारों सैलानी ताजमहल विजिट के बाद ताज महोत्सव आएं और यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. यदि आप ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइए, ताज महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम और यहां पर लगने वाले स्टॉल के साथ ही खानपान के बारे में जातने हैं.

देखें ; आगरा ताज मोहत्सव 2025 पर ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, उप्र पर्यटन विभाग की ओर से हर साल आगरा में 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है. जो एक इंटरनेशनल फेयर है. इस बार 18 फरवरी से दो मार्च तक ताज महोत्सव आयोजित किया जाएगा. ताज महोत्सव में एंट्री टिकट की फीस 50 रुपये तय की गई है. शिल्पग्राह में कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों में मिनी भारत नजर आएगा. ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच के साथ ही सूरसदन, सदर बाजार, आई लव सेल्फी पॉइंट और फतेहपुर सीकरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ताज महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन पर एक पर नजर.
ताज महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन पर एक पर नजर. (Photo Credit : ETV Bharat)



376 स्टॉल लगेंगे : ताज महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. शिल्पग्राम में स्टॉल से लेकर टेंट व मंच पर साजसज्जा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस बार शिल्पग्राम में हस्तशिल्पी, व्यंजनों की 376 स्टॉल लगेंगी. जिससे यहां आने वाले विजिटर्स खानपान से लेकर हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों की खरीददारी करें.

ताज महोत्सव में एंट्री फीस.
ताज महोत्सव में एंट्री फीस. (Photo Credit : ETV Bharat)


सुरक्षा और यातायात व्यवस्था : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. साथ ही आठ एसीपी को अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. 17 इंस्पेक्टर और 70 एसआई के साथ ही 250 की फोर्स ताज महोत्सव की सुरक्षा में रहेगी. महोत्सव परिसर की सुरक्षा में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. 12 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के साथ ही 35 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती चौराहा, तिराहा और पार्किंग स्थल पर लगाई गई है. साथ ही यहां के ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए चार टीम और दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई है.


विजिटर्स देख सकेंगे मिनी भारत : ताज महोत्सव में मिनी भारत नजर आएगा. इसकी पूरी तैयारी जोर शोर से चल रही हैं. यहां पर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पी स्टॉल लगाएंगे. साथ ही उप्र में एक जिला एक उत्पाद को लेकर यूपी के मशहूर उत्पादों की स्टॉल रहेंगी. जिनमें सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, वाराणसी की सिल्क साड़ी, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद, खुर्जा की क्रॉकरी, संभल का बोनक्राफ्ट, पिलखुआ का चादर, फिरोजाबाद की चूडी और कांच उत्पाद, आगरा के मार्बल प्रोडेक्ट के स्टॉल लगेंगे. साथ ही यहां वेज और नॉन वेज के स्टॉल लगाए जाएंगे.


ये भी कार्यक्रम होंगे

• एत्मादउद्दौला व्यू पॉइंट पर यमुना किनारे नियमित आरती होगी.

• अटल उद्यान में 22 व 23 फरवरी का पुष्प प्रदर्शनी आयोजित होगी.

• ताज नेचर वॉक व कीठम में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजन होंगे.


पार्किंग में किया गया बदलाव

ताज महोत्सव को लेकर शिल्पग्राम में संचालित पार्किंग को शिफ्ट किया गया है. अब शिल्पग्राम के पास ही एक होटल की खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिससे आगरा आने वाले सैलानियों को सबसे पहले अपने वाहनों के पार्क करने को लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है.


चिकित्सक प्रस्तुत करेंगे नाटक : ताज महोत्सव में 25 फरवरी को शाम 6 बजे सूरसदन में आगरा के चिकित्सकों का अभिनय दिखने के लिए मिलेगा. यदा यदा हि धर्मस्य... नाट्य प्रस्तुति चिकित्सक देंगे. चितचारा फाउडेंशन के बैनर तले इस नाट्य प्रस्तुति में शहर के जाने माने चिकित्सक प्रस्तुति देंगे.





यह भी पढ़ें : TAJ MAHAOTSAV: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर गुदगुदाएंगे तो जस्सी गिल अपनी प्रस्तुति से लोगों को करेंगे मजबूर, जानिए किस दिन? - TAJ MAHAOTSAV 2025

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव में ड्रोन शो, विंटेज कार रैली के एडवेंचर के साथ दिखेगा कल्चरल प्रोग्राम का रोमांच - AGRA TAJ MAHAOTSAV 2025

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शिल्पग्राम इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव के लिए संज और संवर गया है. जो 18 फवरी से दो मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस साल ताज महोत्सव की थीम धरोहर है. थीम के चलते ही दीवारों पर सांस्कृतिक विरासत पेंटिंग की जा रही हैं. पर्यटन मंत्री ताज महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच से करेंगे. जिसके लिए ताज महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. विजिटर्स और सैलानियों के लिए ताज महोत्सव बेहद खास रहेगा. जिससे देश और दुनिया से आने वाले हजारों सैलानी ताजमहल विजिट के बाद ताज महोत्सव आएं और यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. यदि आप ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइए, ताज महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम और यहां पर लगने वाले स्टॉल के साथ ही खानपान के बारे में जातने हैं.

देखें ; आगरा ताज मोहत्सव 2025 पर ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, उप्र पर्यटन विभाग की ओर से हर साल आगरा में 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है. जो एक इंटरनेशनल फेयर है. इस बार 18 फरवरी से दो मार्च तक ताज महोत्सव आयोजित किया जाएगा. ताज महोत्सव में एंट्री टिकट की फीस 50 रुपये तय की गई है. शिल्पग्राह में कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों में मिनी भारत नजर आएगा. ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच के साथ ही सूरसदन, सदर बाजार, आई लव सेल्फी पॉइंट और फतेहपुर सीकरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ताज महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन पर एक पर नजर.
ताज महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन पर एक पर नजर. (Photo Credit : ETV Bharat)



376 स्टॉल लगेंगे : ताज महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. शिल्पग्राम में स्टॉल से लेकर टेंट व मंच पर साजसज्जा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस बार शिल्पग्राम में हस्तशिल्पी, व्यंजनों की 376 स्टॉल लगेंगी. जिससे यहां आने वाले विजिटर्स खानपान से लेकर हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों की खरीददारी करें.

ताज महोत्सव में एंट्री फीस.
ताज महोत्सव में एंट्री फीस. (Photo Credit : ETV Bharat)


सुरक्षा और यातायात व्यवस्था : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. साथ ही आठ एसीपी को अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. 17 इंस्पेक्टर और 70 एसआई के साथ ही 250 की फोर्स ताज महोत्सव की सुरक्षा में रहेगी. महोत्सव परिसर की सुरक्षा में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. 12 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के साथ ही 35 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती चौराहा, तिराहा और पार्किंग स्थल पर लगाई गई है. साथ ही यहां के ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए चार टीम और दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई है.


विजिटर्स देख सकेंगे मिनी भारत : ताज महोत्सव में मिनी भारत नजर आएगा. इसकी पूरी तैयारी जोर शोर से चल रही हैं. यहां पर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पी स्टॉल लगाएंगे. साथ ही उप्र में एक जिला एक उत्पाद को लेकर यूपी के मशहूर उत्पादों की स्टॉल रहेंगी. जिनमें सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, वाराणसी की सिल्क साड़ी, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद, खुर्जा की क्रॉकरी, संभल का बोनक्राफ्ट, पिलखुआ का चादर, फिरोजाबाद की चूडी और कांच उत्पाद, आगरा के मार्बल प्रोडेक्ट के स्टॉल लगेंगे. साथ ही यहां वेज और नॉन वेज के स्टॉल लगाए जाएंगे.


ये भी कार्यक्रम होंगे

• एत्मादउद्दौला व्यू पॉइंट पर यमुना किनारे नियमित आरती होगी.

• अटल उद्यान में 22 व 23 फरवरी का पुष्प प्रदर्शनी आयोजित होगी.

• ताज नेचर वॉक व कीठम में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजन होंगे.


पार्किंग में किया गया बदलाव

ताज महोत्सव को लेकर शिल्पग्राम में संचालित पार्किंग को शिफ्ट किया गया है. अब शिल्पग्राम के पास ही एक होटल की खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिससे आगरा आने वाले सैलानियों को सबसे पहले अपने वाहनों के पार्क करने को लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है.


चिकित्सक प्रस्तुत करेंगे नाटक : ताज महोत्सव में 25 फरवरी को शाम 6 बजे सूरसदन में आगरा के चिकित्सकों का अभिनय दिखने के लिए मिलेगा. यदा यदा हि धर्मस्य... नाट्य प्रस्तुति चिकित्सक देंगे. चितचारा फाउडेंशन के बैनर तले इस नाट्य प्रस्तुति में शहर के जाने माने चिकित्सक प्रस्तुति देंगे.





यह भी पढ़ें : TAJ MAHAOTSAV: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर गुदगुदाएंगे तो जस्सी गिल अपनी प्रस्तुति से लोगों को करेंगे मजबूर, जानिए किस दिन? - TAJ MAHAOTSAV 2025

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव में ड्रोन शो, विंटेज कार रैली के एडवेंचर के साथ दिखेगा कल्चरल प्रोग्राम का रोमांच - AGRA TAJ MAHAOTSAV 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.