हैदराबाद: तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन का आज जन्मदिन है. वह 17 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में 'एसके23' के मेकर्स ने शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक नया तोहफा दिया है. मेकर्स ने 'एसके23' का ऑफिशियल टाइटल जारी करते हुए एक्टर की पहली झलक दिखाई है.
17 फरवरी को 'एसके23' के डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल का पोस्टर साझा किया और फिल्म के हीरो शिवकार्तिकेयन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थ शिवकार्तिकेयन. बड़े पैमान पर एक्शन के लिए ग्राउंड तैयार है. तबाही शुरू.' एसके23 का ऑफिशियल टाइटल 'मद्रासी' है. पोस्ट के कैप्शन में टाइटल के ग्लिम्प्स का लिंक भी दिया गया.
वहीं, शिवकार्तिकेयन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमारे फेवरेट एआर मुरुगादॉस सर और मेरे प्यारे अनिरुद्ध के साथ हमारी हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर, 'मद्रासी' टाइटल की झलक पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं.'
'एसके23' का हिंदी वर्जन
शिवकार्तिकेयन स्टारर को 5 भाषाओं तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. 'एसके23' का तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम टाइटल 'मद्रासी' है. जबकि हिंदी में इसका टाइटल 'दिल मद्रासी' है.
#SKxARM is #Madharasi in Tamil, Telugu, Kannada & Malayalam & #DilMadharasi in Hindi ❤️🔥
— Sri Lakshmi Movies (@SriLakshmiMovie) February 17, 2025
Get ready for Massive Carnage in cinemas 💥💥
SK & ARM are all set to give you THE BIGGEST ACTION FILM 🔥
TITLE GLIMPSE & FIRST LOOK out now!
▶️ https://t.co/ORNLrxLhZG
Happy Birthday,… pic.twitter.com/a7jA0TEmNM
'दिल मद्रासी' की पहली झलक
मेकर्स द्वारा जारी किए गए टाइटल ग्लिम्प्स की शुरुआत एक जंग की तैयारी के साथ होती है. इसमें दमदार एक्शन, बम विस्फोट, गोलीबारी समेत कई हिंसक सीन दिखाए गए हैं. वहीं, विद्युत जामवाल की एंट्री ने ग्लिम्प्स में जान डाल दी हैं. गिटार बजाते हुए फिल्म की हीरोइन रुक्मिणी वसंत की भी झलक दिखाई गई है. इस सीन के बाद शिवकार्तिकेयन की एंट्री दिखाई गई है. वहीं आखिरी में शिवकार्तिकेयन की झलक दिखाई गई है, जो साइलेंट, लेकिन वायलेंट लुक में नजर आ रहे हैं.
'दिल मद्रासी' कास्ट
'दिल मद्रासी' को पहले SKxARM के नाम से जाना जाता था. एआर मुरुगादास की निर्देशित एक्शन फिल्म में शिवकार्तिकेयन अहम भूमिका में हैं. जबकि रुक्मिणी वसंत, बीजू मेनन, विद्युत जामवाल, विक्रांत को-स्टार के तौर पर नजर आएंगे.