राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस ने 50 करोड़ की पकड़ी नशे कि खेप , दो आरोपी गिरफ्तार - drug consignment - DRUG CONSIGNMENT

सिरोही में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त फैक्ट्री से लगभग 12 किलो मेथ और अन्य रसायन बरामद की है जिनकी बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ है.

नशे की खेप, दो गिरफ्तार
नशे की खेप, दो गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 3:51 PM IST

सिरोही एसपी अनिल कुमार

सिरोही.जिला पुलिस ने ATS गुजरात, NCB जोधपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिवगंज तहसील के कैलाश नगर थाना क्षेत्र के लोटीवाडा बड़ागांव में दबिश देकर 12 किलो एमडी जप्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सिरोही पुलिस ने ATS गुजरात, NCB जोधपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लोटीवाला बड़ा गांव में दबिश देकर राजाराम मेघवाल उम्र 47 साल पुत्र नरसाराम मेघवाल के खेत में मेथ ड्रग्स बनाने की गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 12 किलो तैयार एमडी जप्त की है. राजाराम मेघवाल और उसके साथी लियादरा पुलिस थाना झाब तहसील सांचौर निवासी बजरंग बिश्नोई उम्र 45 साल पुत्र धनाराम विश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है.

सिरोही में ड्रग फैक्ट्री पकड़ी

इसे भी पढ़ें : एनसीबी और गुजरात एटीएस की कार्रवाई, 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 7 लोगों को किया डिटेन - Drugs Worth Rs 300 Seized

50 करोड़ का माल जब्त: पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लगभग तैयार किया हुआ 12 किलो मेथ ड्रग्स तथा लगभग 60 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में सेमी प्रोससेड मैथ फॉर ड्रग बनाने के केमिकल तथा उपकरण जप्त किया. उक्त खेप को गुजरात राज्य व अन्य राज्यों तथा राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाई जाने की तैयारी थी. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस ड्रग्स की कीमत बाजार में 50 करोड़ रुपए है. देर रात तक मौके पर जप्ती व अन्य कार्रवाई जारी रही. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है कि इस पूरे नशे के काले कारोबार में और कौन- कौन लोग शामिल हैं.

Last Updated : Apr 28, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details