हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार, जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम - Sirmaur Murder Case - SIRMAUR MURDER CASE

Sirmaur Man Murdered Wife in Paonta Sahib: सिरमौर जिले में एक पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

Sirmaur Man Murdered Wife in Paonta Sahib
सिरमौर के व्यक्ति ने पांवटा साहिब में पत्नी की हत्या कर दी (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 2:31 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी पति

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि हत्या की ये वारदात पांवटा साहिब के तारुवाला की शिव कॉलोनी में सामने आई है, जहां देर रात आरोपी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे सुबह करीब साढ़े 5 बजे बांगरन चौक से ही पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मामले की जांच के लिए एफएसएल जुन्गा से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. स्टेट एफएसएल लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर नसीब सिंह पटिया की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वारदात के 4 घंटे बाद दबोचा आरोपी पति

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि तारुवाला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रक्षा देवी को डंडे से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया, जिसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सोहन मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि बेटी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया जाएगा"

ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर अश्लील चैट, न्यूड तस्वीर मांगने के आरोप, युवती की शिकायत पर FIR

ये भी पढ़ें: शिमला में नशे में धुत तीन लड़कों ने पुलिसवाले से की मारपीट, चौकी में घुसकर तोड़-फोड़ भी की

ये भी पढ़ें: घुमारवीं के वार्ड-2 में खेत के किनारे नाली में मिला नवजात बच्ची का शव, आज होगा पोस्टमार्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details