हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में हो रही थी नशे की तस्करी, पुलिस ने 2 आरोपियों से बरामद की भुक्की की बड़ी खेप - PAONTA SAHIB DRUG CASE

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब ने पुलिस ने ट्रक सवार दो आरोपियों से भुक्की की बड़ी खेप बरामद की है.

PAONTA SAHIB DRUG CASE
पांवटा साहिब में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 6:51 AM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने भुक्की के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. पुलिस ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रक से भुक्की की खेप बरामद

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम ने गोविंदघाट बैरियर के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस सभी गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी बीच टीम ने एक ट्रक (नंबर HP 17F-1482) को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से 12.942 किलोग्राम भुक्की की बड़ी खेप बरामद हुई. लिहाजा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि पांवटा साहिब पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. आए दिन नशे तस्करी के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया, "नशा तस्करी के आरोपियों की पहचान चालक योगेश (उम्र 24 साल) निवासी नाहन और उसके साथ अजय कुमार (उम्र 28 साल) निवासी पांवटा साहिब के तौर पर हुई है. पुलिस थाना पांवटा साहिब में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है."

हिमाचल में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन प्रदेश में नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. मगर बावजूद इसके प्रदेश में नशा कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश का युवा भी नशे के चपेट में आ रहा है. जो की मौजूदा समय में हिमाचल के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर मनाली में गुरुग्राम की युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत

ये भी पढ़ें: चिट्टे की ओवरडोज से हुई थी 24 वर्षीय युवक की मौत, सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस प्रशासन पर फूटा गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details