सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने भुक्की के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. पुलिस ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ट्रक से भुक्की की खेप बरामद
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम ने गोविंदघाट बैरियर के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस सभी गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी बीच टीम ने एक ट्रक (नंबर HP 17F-1482) को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से 12.942 किलोग्राम भुक्की की बड़ी खेप बरामद हुई. लिहाजा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि पांवटा साहिब पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. आए दिन नशे तस्करी के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया, "नशा तस्करी के आरोपियों की पहचान चालक योगेश (उम्र 24 साल) निवासी नाहन और उसके साथ अजय कुमार (उम्र 28 साल) निवासी पांवटा साहिब के तौर पर हुई है. पुलिस थाना पांवटा साहिब में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है."