सिंगरौली।सिंगरौली जिला पंचायत की सभा में उस समय हड़कंप मच गया, जब बोतल में गंदा पानी लेकर सभा में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने अनोखा धरना शुरू कर दिया. संदीप शाह कुर्सी से उठकर नीचे बैठे और धरना शुरू कर दिया. सामान्य सभा की बैठक के दौरान ये वाकया हुआ. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामान्य प्रशासन एवं सारे सदस्य मौजूद थे. जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने गंदे पेयजल का मुद्दा उठाया.
साफ पेयजल की मांग
जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने बैठक में हंगामा शुरू कर दिया. क्षेत्रवासियों को पीने योग्य पानी की मांग वह करने लगे. वह चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे कि हम जन प्रतिनिधि हैं. जनता ने हमें चुना है तो हमारा कर्तव्य बनता है उनकी सुविधाओं के लिए उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ें. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे इस्तीफा देना चाहिए. इसके बाद पूरे जिला पंचायत सभागार में हलचल मच गई. घंटेभर चले इस प्रदर्शन के बाद जिला पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर संदीप शाह वापस कुर्सी पर बैठे.