मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली जिला पंचायत की सामान्य सभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन, फर्श पर बैठकर सदस्य ने क्यों दिया धरना - जिला पंचायत में अनोखा धरना

सिंगरौली में जिला पंचायत की सभा के दौरान बोतल में गंदा पानी लेकर सदस्य संदीप शाह पहुंच गए और कुर्सी से उतर नीचे धरने पर बैठ गए. वह अपने क्षेत्र में साफ पेयजल की माग कर रहे थे. singrauli dharna in District Panchayat

Singrauli District Panchayat general meeting unique protest
सिंगरौली जिला पंचायत की सामान्य सभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 12:08 PM IST

सिंगरौली जिला पंचायत की सामान्य सभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन

सिंगरौली।सिंगरौली जिला पंचायत की सभा में उस समय हड़कंप मच गया, जब बोतल में गंदा पानी लेकर सभा में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने अनोखा धरना शुरू कर दिया. संदीप शाह कुर्सी से उठकर नीचे बैठे और धरना शुरू कर दिया. सामान्य सभा की बैठक के दौरान ये वाकया हुआ. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामान्य प्रशासन एवं सारे सदस्य मौजूद थे. जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने गंदे पेयजल का मुद्दा उठाया.

साफ पेयजल की मांग

जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने बैठक में हंगामा शुरू कर दिया. क्षेत्रवासियों को पीने योग्य पानी की मांग वह करने लगे. वह चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे कि हम जन प्रतिनिधि हैं. जनता ने हमें चुना है तो हमारा कर्तव्य बनता है उनकी सुविधाओं के लिए उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ें. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे इस्तीफा देना चाहिए. इसके बाद पूरे जिला पंचायत सभागार में हलचल मच गई. घंटेभर चले इस प्रदर्शन के बाद जिला पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन पर संदीप शाह वापस कुर्सी पर बैठे.

ALSO READ:

आश्वासन पर माने

संदीप शाह के इलाके हर्रहवाँ गाँव मे नलकूपों से गंदा पानी निकलता है. वहां के स्थानीय लोग गंदे पानी को पीकर काल के गाल में भी समा चुके हैं. कई बार जिला पंचायत के अधिकारियों से लेकर डीएम तक इसकी शिकायत की गई लेकिन शिकायत का निराकरण नहीं हो सका. जिसके बाद नाराज होकर जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने इस तरह का अनोखा विरोध किया. विरोध के बाद जिला पंचायत सीईओ ने जांच का आश्वासन दिया और खुद मौके का मुआयना करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details