ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की दौड़, नरोत्तम और सिंधिया की मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई - SCINDIA MEET NAROTTAM MISHRA

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद एक बार फिर अगले प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा तेज हो गई है.

Narottam Mishra welcome Scindia
नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया का किया स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 10:48 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ के बीच केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट चर्चा हुई. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ यही कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नही हैं लेकिन पार्टी उन्हें काम देती रहे.

सिंधिया-नरोत्तम मुलाकात, माजरा क्या है?

मध्य प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव के बाद से साइड लाइन चल रहे नरोत्तम मिश्रा फिर एक बार चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है ज्योतिरादित्य सिंधिया का बुधवार को उनके निवास पर पहुंचना. ये टाइमिंग भी है ऐसी जब प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

'मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं' (ETV Bharat)
jyotiraditya scindia meet  narottam mishra
दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट चर्चा (ETV Bharat)

'मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं. सिंधिया जी तो यूं भी आते रहते हैं वे हमारे नेता हैं." नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि "पार्टी उन्हें काम देती रहे बस इतना चाहते हैं." केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि ये पारिवारिक मुलाकात है जो होती रहती है. मैं अपने परिवार से मिलने के लिए आया हूं."

scindia meet narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा से मिले सिंधिया (ETV Bharat)

राज्यपाल के अलावा शिवराज से भी मिले सिंधिया

भोपाल के अपने दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरोत्तम मिश्रा से पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मिले. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमारा पुराना नाता है. लंबे समय से उनसे मिलने की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात में मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े कई मुददों पर हमारी चर्चा हुई. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. बता दें कि शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की शादी की रस्में चल रही हैं. इसी दौरान सिंधिया ने शिवराज से मुलाकात की.

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ के बीच केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट चर्चा हुई. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ यही कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नही हैं लेकिन पार्टी उन्हें काम देती रहे.

सिंधिया-नरोत्तम मुलाकात, माजरा क्या है?

मध्य प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव के बाद से साइड लाइन चल रहे नरोत्तम मिश्रा फिर एक बार चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है ज्योतिरादित्य सिंधिया का बुधवार को उनके निवास पर पहुंचना. ये टाइमिंग भी है ऐसी जब प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

'मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं' (ETV Bharat)
jyotiraditya scindia meet  narottam mishra
दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 15 मिनट चर्चा (ETV Bharat)

'मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं. सिंधिया जी तो यूं भी आते रहते हैं वे हमारे नेता हैं." नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि "पार्टी उन्हें काम देती रहे बस इतना चाहते हैं." केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि ये पारिवारिक मुलाकात है जो होती रहती है. मैं अपने परिवार से मिलने के लिए आया हूं."

scindia meet narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा से मिले सिंधिया (ETV Bharat)

राज्यपाल के अलावा शिवराज से भी मिले सिंधिया

भोपाल के अपने दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरोत्तम मिश्रा से पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मिले. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमारा पुराना नाता है. लंबे समय से उनसे मिलने की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात में मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े कई मुददों पर हमारी चर्चा हुई. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. बता दें कि शिवराज सिंह के बेटे कुणाल की शादी की रस्में चल रही हैं. इसी दौरान सिंधिया ने शिवराज से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.