मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी मां ने किया रिश्ते को शर्मसार, 8 माह की बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या - Kalyugi mother murder 8 month girl - KALYUGI MOTHER MURDER 8 MONTH GIRL

एक निर्दयी मां ने अपनी बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. 8 माह की मासूम को पहले पानी में डुबा-डुबाकर मारा और इतने से भी दिल नहीं पसीजा तो उसे एक बोरी में बंद कर नाले में फेंक आई. मामला सिंगरौली जिले का है. हत्या की वजह जानकर आप भी कहेंगे यह मां कहलाने लायक नहीं है.

KALYUGI MOTHER MURDER 8 MONTH GIRL
निर्दयी मां ने अपनी बच्ची की हत्या कर दी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 4:18 PM IST

सिंगरौली।वैसे तो आए दिन हत्या और मारपीट की खबरें आती रहती हैं लेकिन यदि एक मां अपने ही बच्चे की जान ले ले तो फिर वह मां के नाम पर कंलक ही है. जिले में मां के रिश्ते को शर्मसार करने की एक ऐसी ही घटना सामने आई है. एक मां ने अपनी ही 8 माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

मां ने 8 माह की मासूम को मार डाला

मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है यहां एक मां ने अपनी ही 8 माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. इस मासूम को मां ने पहले पानी में डुबा-डुबाकर मार डाला और जब इससे भी मन नहीं भरा तो घटना को छिपाने के लिए बच्ची को बोरी में बंद किया और नाले में फेंक आई. हत्या की इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है.

परिजनों ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट

बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने बताया कि "हिंडाल्को महान में कार्यरत रामलला तिवारी की पत्नी मधु तिवारी बुधवार दोपहर घर के बाथरूम में कपड़े धो रही थी. उसने अपनी बच्ची को कमरे में लेटा रखा था. जब वह कपड़े धोकर बाहर निकली तो बच्ची वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करआई. इसके बाद उन्होंने बालिका के अगवा कर ले जाने की आशंका व्यक्त की. मगर देर रात तक भी बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला".

पति को बताई हत्या की बात

इधर ग्लानिवश महिला ने आधी रात को अपने पति को सारी बात बता डाली. इसके बाद पति ने फिर पुलिस को सूचना दी. बरगवां निरीक्षक ने महिला के निशानदेही पर घर से कुछ दूर नाले में बोरी में लिपटा बालिका का शव बरामद कर लिया, वहीं महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

Sagar Murder Case: देवरानी के ताने का बदला, बड़ी मां ने 4 साल की मासूम का गला घोटकर की हत्या, गिरफ्तार

'हत्यारी मां' को उस अपार्टमेंट में ले जाएगी पुलिस, जहां मासूम को उतारा मौत के घाट

गुस्से में आकर बच्ची को मार डाला

इस घटना के सामने आने के बाद बरगवां थाना पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मृतक बालिका की मां को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस के अनुसार गुस्से में आकर महिला ने अपने बच्ची को मार डाला फिलहाल पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है वहीं महिला से पूछताछ कर रही है कि किस बात को लेकर गुस्सा था और उसे क्यों मारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details