मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में मौत बना पानी से भरा टैंकर, लील गया 2 की जिंदगी, 3 घायल - SINGRAULI TRACTOR ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ट्रैक्टर-टैंकर पलटने से चालक समेत दो की मौत हो गई है. सिंचाई के लिए पानी ले जा रहा था टैंकर.

SINGRAULI ROAD ACCIDENT
घटनास्थल पर मची चीख पुकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 1:45 PM IST

सिंगरौली: जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पानी का टैंकर लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

सिंचाई के लिए जा रहा था टैंकर

जानकारी के अनुसार, मोरवा थाना क्षेत्र के सिल्फोरी में वन विभाग का कार्य चल रहा है. वहीं नर्सरी सिंचाई के लिए पानी टैंकर लेकर जा रहा था, कतरिहार मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मोरवा थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी.

नीचे दबने से दो की मौके पर मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विनय कुमार (20) और शिव प्रसाद (32) के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंहने कहा, " सिल्फोरी क्षेत्र में वन विभाग का कार्य चल रहा है. वहीं टैंकर लेकर जाते समय हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details