भोपाल: राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन में एक शराबी द्वारा रेल की पटरी पर लेटने का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर 2 की मेन लाइन में पटरी पर लेटा हुए है. उसके उपर से मालगाड़ी भी निकल रही है. इसके बाद भी उसकी नींद नहीं खुली. करीब 1.10 मिनट के इस वीडियो में वह व्यक्ति ट्रैक पर ही लेटा रहता है. हालांकि ट्रेन सीधे निकल जाती है, इसके बाद भी उस व्यक्ति में कोई हलचल नहीं होती. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह व्यक्ति इतने नशे में था, कि उसे अपनी जान का होश भी नहीं था.
रेलवे पुलिस की लापरवाही आई सामने
इस मामले में रेलवे पुलिस बल की लापरवाही की बात कही जा रही है, यदि व्यक्ति की अचानक नींद खुलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है. जिसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में प्लेटफार्म नंबर 2 के रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, लेकिन इतने नशे में था, कि वह प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर ही गिर गया और वहीं लेट गया." जब मेन लाइन से ट्रेन गुजरी तो प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि अब तक इस मामले में व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
युवक की हुई पहचान, कार्रवाई करेगा आरपीएफ
भोपाल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि "युवक की पहचान विनोद के रुप में की गई है. लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी थी. जिसके बाद उस व्यक्ति को पटरी के बीच से हटाया गया. अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी सजगता दिखाई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ."
- पुणे-दानापुर ट्रेन के पहिए से चिपक 250 किलोमीटर का सफर, निकलती रही चिंगारी दौड़ती रही रेल
- एमपी के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ का सैलाब, स्लीपर और AC कोच में नहीं मिल रही खड़े होने की जगह
एक महीने बाद फिर ऐसी घटना सामने आई
बता दें कि बीते 9 जनवरी को भोपाल रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. इसमें 41 सेकंड के वीडियो में एक युवक प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 की ओर जाता दिख रहा है. जिसमें एक मालगाड़ी धीरे गति से निकल रही है और इसके नीचे से युवक गुजरता है. वहीं शनिवार को सीहोर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी एक शराबी के लेटने का मामला सामने आया है. इसके बाद रविवार को फिर भोपाल स्टेशन में एक शराबी युवक द्वारा रेल पटरी पर लेटना का वीडियो सामने आया है.