मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली NCL में बड़ा हादसा, 40 फीट की ऊंचाई से गिरे 2 मजदूरों की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - 2 workers died in Singrauli - 2 WORKERS DIED IN SINGRAULI

एनसीएल के दुधिचुआ परियोजना में सीएचपी पाइप कटिंग के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे दोनों सरसवाह दुधिचुआ सीएचपी में कार्यरत थे, इस दौरान 40 फीट की ऊंचाई से गिरने से उनकी मौत हो गई. परिवार वालों ने एनसीएल पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है.

2 workers died during CHP pipe cutting in Singrauli
एनसीएल में सीएचपी पाइप कटिंग के दौरान 40 फिट से गिरे 2 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:37 PM IST

सिंगरौली।एनसीएल के दुधिचुआ परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया. एनसीएल परियोजना की सीएचपी पाइप कटिंग कर रहे दो श्रमिक 40 फीट की ऊंचाई से गिर गये जिसे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद दोनों को आनन फानन में एनसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने एम्बुलेंस से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भेजा, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजनों ने एनसीएल प्रबंधन पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

40 फीट से गिरे मजदूर

सिंगरौली जिले के एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना में दोनों मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते थे. बुधवार को दोनों मजदूर सीएचपी में काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी होने की वजह से 40 फीट ऊपर से वे गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एनसीएल के अधिकारियों और पुलिस ने एंबुलेंस से युवकों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

सतना में घर के सामने लगे रतनजोत के फल खाने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की हालत बिगड़ी

सेंधवा में बालिका से दुष्कर्म के विरोध में खौल उठा पूरा शहर, चक्काजाम कर पुलिस थाने का घेराव

सुरक्षा मानकों में लापरवाही

इस घटना में बलिया नाला बस्ती निवासी विरिशा मोइया (49) पिता बुधराम मोईया और बैगा बस्ती निवासी सुखराम (35) पिता सुखदेव की मौत हो गई. वे दोनों सरसवाह दुधिचुआ सीएचपी में ठेके पर कार्यरत थे. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "लगभग 40 फीट ऊपर से दोनों मजदूरों के गिरने से मौत हो गई, एनसीएल अधिकारियों के लापरवाही है. फिलहाल पुलिस दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details