सिंगरौली।एनसीएल के दुधिचुआ परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया. एनसीएल परियोजना की सीएचपी पाइप कटिंग कर रहे दो श्रमिक 40 फीट की ऊंचाई से गिर गये जिसे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद दोनों को आनन फानन में एनसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने एम्बुलेंस से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भेजा, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजनों ने एनसीएल प्रबंधन पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.
40 फीट से गिरे मजदूर
सिंगरौली जिले के एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना में दोनों मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते थे. बुधवार को दोनों मजदूर सीएचपी में काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी होने की वजह से 40 फीट ऊपर से वे गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एनसीएल के अधिकारियों और पुलिस ने एंबुलेंस से युवकों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: |