हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकारी भर्तियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी भर्तियों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. संबंधित विभाग को खाली पदों को भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिलते ही आयोग को बेवसाइट या पोर्टल के जरिये सीधा आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत एक विस्तृत प्रपोजल तैयार कर आयोग की ओर से प्रदेश सरकार को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही बेवसाइट पर भर्तियों की रिक्यूजीशन लेने की व्यवस्था को लागू किया जाएगा.
इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया में होगी पारदर्शिता
इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश सरकार के विभाग, निगम और बोर्ड सीधे तौर से ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में महीनों तक पत्राचार के जरिए चलने वाली व्यवस्था खत्म होगी. जिससे भर्तियों की फाइलें एक टेबल से दूसरे टेबल तक सरकने की व्यवस्था से मुक्त होंगी. आयोग ने इसे सिंगल विंडो सिस्टम नाम दिया. इस व्यवस्था के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शिता और तीव्र होगी. वर्तमान में आयोग की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी को लागू किया गया है. ओटीए की पायलट भर्ती भी इस आधार पर की गई है. अभ्यर्थियों के आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा चुका है. ऐसे में समय के संसाधनों की बचत होगी और पदों पर भर्तियों की मांग भी पूर्णत ऑनलाइन हो पाएगी.
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन ने कहा, "सिंगल विंडो सिस्टम को लेकर सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. आईटी विभाग से भी इस विषय पर पत्राचार हुआ है. सिंगल विंडो सिस्टम के लागू होने से भर्ती प्रक्रिया तीव्र और अधिक पारदर्शी होगी. सरकार के निर्देशों पर आगे कार्य किया जाएगा."