दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कनाडा एंबेसी के बाहर सिखों का प्रदर्शन, मंदिर पर हमले की जांच की मांग

-कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन -सिखों और हिंदू के बीच दरार डालने का लगाया आरोप

दिल्ली में सिखों का कनाडा एंबेसी के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली में सिखों का कनाडा एंबेसी के बाहर प्रदर्शन (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 6:28 PM IST

नई दिल्लीः कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित कनाडा दूतावास पर आज सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. कनाडा दूतावास की ओर जा रहे हिंदू-सिख ग्लोबल फोरम के लोगों को पुलिस ने तीन मूर्ति मार्ग पर रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सिख समुदाय से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कनाडा में जो हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं, वहां कुछ असामाजिक और अलगाववादी तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

मंदिर पर हमले का जांच की मांगःदिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य हरविंदर सिंह पप्पा ने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ISI के कहने पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयों और सिखों में दरार डालने की कोशिश की जा रही है. हम लोग साथ रहते है, लेकिन आज वहां पर जो हालात हैं कनाडा की टुडू सरकार इसकी जांच करें कि किन लोगों ने हमला किया है, यह सब कुछ राजनीति के लिए हो रहा है. इसका असर भारत में हो रहा है, इस लिए हम आज कनाडा एंबेसी के बाहर प्रदर्शन के लिए आएं हैं.

दिल्ली में सिखों का कनाडा एंबेसी के बाहर प्रदर्शन (Etv b harat)

बता दें कि कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमला हुआ जब वहां लोग पूजा कर रहे थे. इसको लेकर देशभर में काफी विरोध देखने को मिल रहा है. कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित मंदिर पर हुए हमले की घटना के कारण भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास पैदा हुई है. भारत में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details