- सीधी लोकसभा सीट पर सबसे धीमी वोटिंग
- अभी तक इस सीट पर हुआ सिर्फ 40.60 फीसदी मतदान
- इस सीट की सीधी विधानसभा क्षेत्र में हुआ सिर्फ 34 फीसदी मतदान
- चुरहट विधानसभा में 35.75 फीसदी मतदान, सिंहावल में 36.31 फीसदी मतदान
सीधी में दोपहर 1 बजे तक 29.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने गृह ग्राम सुपेला सिहावल विधानसभा क्षेत्र में परिवार सहित मतदान किया है. इसके साथ ही भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ग्राम दुअरा में वोटा डाला है.
सीधी।सीधी जिले में लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है. जहां सुबह 7 बजे से यहाँ मतदान शुरू हो गया है, लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सरपंच ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मेडरा स्थित है. जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां नेटवर्क की समस्या आज नहीं करीब 30 सालों से भी ज्यादा की है. कभी भी यहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता है. इस पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि ''ग्राम मेडरा में कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से वोटिंग रोकी गई है. प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है और लोगों से लगातार बातचीत चल रही है. जल्दी ही वोटिंग शुरू कर दी जाएगी.
देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत आज 19 अप्रैल से हो रही है. आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, जिसमें एमपी की सीधी लोकसभा सीट भी है. सीधी लोकसभा सीट का रण इसलिए भी खास है क्योंकि बीजेपी ने यहां अपनी सांसद रीति पाठक का टिकट काटा है. बीजेपी ने यहां से नए प्रत्याशी को मौका दिया है. डॉक्टर राजेश मिश्रा बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने अपने दमदार और पुराने नेता कमलेश्वर पटेल को मुकाबले में उतारा है. यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है.
सीधी से रीति पाठक नहीं नए चेहरे पर बीजेपी का भरोसा
इस लोकसभा सीट में साल 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी से रीति पाठक ने कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी अजय सिंह राहुल को 2,86,534 वाटों से शिकस्त दी थी. जबकि 2023 विधानसभा चुनाव में सीधी पेशाब कांड के चलते बीजेपी ने केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया था. सांसद रीति पाठक को विधायकी का चुनाव लड़वाया था. विधानसभा चुनाव में रीति पाठक चुनाव जीत गईं थी और विधायक बनी. हालांकि इस बार बीजेपी ने नए चेहरे डॉ राजेश मिश्रा को खड़ा किया है. बता दें डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन जमा कराने सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम सहित केंद्रीय मंत्री सीधी पहुंचे थे.