मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, BJP कर सकते हैं ज्वाइन - sidhi lalchand gupta left congress

MP Vice President Left Congress: एमपी के सीधी जिले में बुधवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

MP Vice President Left Congress
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, BJP कर सकते हैं ज्वाइन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 10:51 PM IST

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस

सीधी।जिले की राजनीति अपने नाम की तरह बिलकुल सीधी नहीं है. यहां आए दिन कोई न कोई कारनामे जरुर होते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले इस जिल से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने मंगलवार देर शाम प्रेस वार्ता कर अपना इस्तीफा सौंपा. प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम अपना इस्तीफा सौंपा है. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि 'मुझे कांग्रेस की कार्यशैली पसंद नहीं है. यहां तक की जब मैं प्रदेश कार्यालय जाता हूं, तो लोग मुझे पहचानने से भी इनकार कर देते हैं.' लालचंद गुप्ता ने पार्टी नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा

5 साल पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे लालचंद गुप्ता

सीधी जिले के बड़े नेताओं में शुमार लालचंद गुप्ता व्यपारी संघ के सीधी जिला अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा 5 वर्ष पहले लालचंद गुप्ता बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए थे. कहा जा रहा है कि बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हजारो कार्यकर्ताओं के साथ लालचंद गुप्ता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान, दबाव नहीं दिल से BJP में आया

दिग्विजय के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, सिंधिया ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान, दबाव नहीं दिल से BJP में आया

कांग्रेस नेताओं के बीजेपी छोड़ने का सिलसिला जारी

बता दें बीते दिन यानि कि 18 मार्च को पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के साथ वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. 18 मार्च को कुल 64 कांग्रेस ने बीजेपी ज्वाइन की. इससे पहले कांग्रेस के दो बड़े नेता पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार ने बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं इससे पहले दिग्विजय के करीबी सुमेर सिंह गढ़ा ने भी बीजेपी ज्वाइन की. उन्हें केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सदस्यता दिलाई. बता दें एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details