भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का घोटाला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लेते हुए परिवहन विभाग के आयुक्त डीपी गुप्ता को उनके पद से हटा दिया है. परिवहन विभाग से उनकी सेवाएं वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में वापस भेज दिया है. एडीजी प्लानिंग विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है. वहीं, एडीजी योजना का अतिरिक्त प्रभार एडीजी प्रबंधन योगेश चौधरी को सौंपा गया है.
गुना बस हादसे के बाद आयुक्त बनाए गए थे डीपी गुप्ता
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीपी गुप्ता को दिसंबर 2023 में हुए गुना बस हादसे के बाद परिवहन आयुक्त की कमान सौंपी गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई उजागर होने के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि परिवहन विभाग के भोपाल स्थित कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही सौरभ शर्मा का अवैध कारोबार सालों से चल रहा था, लेकिन किसी को इसकी जानकारी तक नहीं लगी.
- काली कमाई के 'कुबेर' सौरभ शर्मा के खजाने पर ED का एक और चौंकाने वाला खुलासा
- सौरभ शर्मा व उसके साथी चेतन गौर के पास अब तक क्या मिला, ED ने जारी की लिस्ट
परिवहन विभाग में हो सकते हैं और ट्रांसफर
सौरभ शर्मा से जुड़े इस परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार से कई सवाल किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके चलते डॉ. मोहन यादन ने परिवहन विभाग में ये बदलाव किया है. अनुमान है कि, कुछ दिनों के अंदर ही परिवहन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों का तबादला भी किया जा सकता है.