सीधी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत और फिर बांधवगढ़ से लगे गांव में हाथियों द्वारा तीन लोगों को बेरहमी से कुचलने से मचे हड़कंप के बाद एक और खबर ने वन विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ की सीमा से सीधी जिले के संजय राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच चुका है. बीते एक सप्ताह से हाथियों की वजह से लोग परेशान हैं. रोज हाथी आते हैं और ग्रामीण उन्हें भगाते हैं. जंगली हाथियों से लोगों में दहशत है.
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान को बनाया ठिकाना
बीते एक साल में कई बार हाथियों का दल सीधी जिले में प्रवेश कर चुके हैं. आधा सैकड़ा से अधिक घरों को निशाना बना चुके हैं. संजय राष्ट्रीय उद्यान अब छत्तीसगढ़ के हाथियों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ से आने वाले ये हाथी पूरे रास्ते में उत्पात मचाते हुए आते हैं. इसी सप्ताह उमरिया जिले में हाथियों के दल ने हमला कर 3 आदिवासियों को कुचल दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. अब फिर 18 हाथियों का एक और झुंड सीधी के ग्राम उमरिया, वस्तुआ सहित कई गांवों के समीप पहुंच गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |