रायपुर:शुक्र की राशि चाल बदलने जा रही है. इस बार 12 जून को शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश होगा. ज्योतिष के लिहाज से इस बार शुक्र का यह परिवर्तन किसको ज्यादा प्रभावित करेगा इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बात की है.
12 जून से बदल रही शुक्र की चाल: 12 जून बुधवार को शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होने पर विभिन्न राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा. कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा तो कुछ राशि वालों को सतर्क और सावधान रहने के साथ ही कुछ उपाय भी करने होंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और गुरु दोनों ग्रह सुख के कारक ग्रह माने गए हैं. कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर जातक को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. जातक अपने जीवन में हमेशा शीर्ष पर रहता है.
इन राशियों के लिए शुक्र फायदेमंद: वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. राशि चक्र की अंतिम राशि मीन में शुक्र उच्च के होते हैं. इसके लिए मीन राशि के जातकों को जीवन में कभी सुखों का अभाव नहीं रहता. वर्तमान समय में शुक्र देव वृषभ राशि में विराजमान है. 12 जून को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश होने पर इसका दूसरी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का मिथुन राशि में प्रवेश होना थोड़ा सा तनाव देता हुआ नजर आ रहा है. इस राशि वाले जातक को धन संपत्ति के प्रबल योग हैं. इस राशि वाले जातक को बहुत ज्यादा तनाव देकर शुक्र आराम देने वाला है. दुर्गा जी का दर्शन करने के साथ घी, चीनी का दान करने से फायदा मिलेगा.