राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल के भंडार से 53 लाख रुपए की राशि निकली - Sanwariya Seth Offering Counting - SANWARIYA SETH OFFERING COUNTING

भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल पर बुधवार को भंडारे की गणना समाप्त हुई. भंडारे से करीब 53 लाख रुपए की राशि निकली.

श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल
श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 4:50 PM IST

चित्तौड़गढ़.भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल पर भंडारे की राशि की गणना का काम पूरा हो गया. भंडारे से करीब 53 लाख रुपए की राशि निकली. मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सोनी ने बताया कि सांवरिया सेठ राजभोग आरती के पश्चात सांवरिया सेठ का दान पात्र खोला गया. मंदिर मंडल के पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों ने दान राशि की गणना शुरू की.

उन्होंने बताया कि भंडार से राशि 42 लाख 5 हजार 580 रुपए की चढ़ावा राशि निकली, जबकि ऑनलाइन कार्यालय से 10 लाख 43 हजार 902 रुपए प्राप्त हुए. एक चेक भी निकला, जो 1 लाख की राशि का था. भंडार से डेढ़ सौ ग्राम चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए. इस प्रकार चढ़ावा के रूप में भंडार से कुल 53 लाख 49 हजार 482 रुपए की राशि प्राप्त हुई

पढ़ें.सांवरिया सेठ के भंडार से पहले दिन निकला 5 करोड़ 60 लाख का चढ़ावा

राशि गणना में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, शंकर लाल जाट, रतनलाल जाट, इंद्रमल, उपाध्यक्ष राजमल उपाध्याय, राजकुमार लक्ष्कार एवं मंदिर के पदाधिकारी एवं बैंक ऑफ़ बडौदा भादसोडा, आई सी आई सी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भक्त श्रद्धालुओं का सहयोग रहा. आपको बता दें कि इस मंदिर को मूल मंदिर माना जाता है. यहां दर्शन के बाद ही श्रद्धालु भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मंडफिया पहुंचते हैं. धीरे-धीरे इस स्थान की ख्याति भी मेवाड़ से बाहर निकाल कर देश के हर कोने तक पहुंच गई. चढ़ावा राशि से मंदिर के विकास कार्यों के साथ मेंटेनेंस का काम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details