चित्तौड़गढ़.भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवरियाजी प्राकृटय जन्म स्थल पर भंडारे की राशि की गणना का काम पूरा हो गया. भंडारे से करीब 53 लाख रुपए की राशि निकली. मंदिर कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सोनी ने बताया कि सांवरिया सेठ राजभोग आरती के पश्चात सांवरिया सेठ का दान पात्र खोला गया. मंदिर मंडल के पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों ने दान राशि की गणना शुरू की.
उन्होंने बताया कि भंडार से राशि 42 लाख 5 हजार 580 रुपए की चढ़ावा राशि निकली, जबकि ऑनलाइन कार्यालय से 10 लाख 43 हजार 902 रुपए प्राप्त हुए. एक चेक भी निकला, जो 1 लाख की राशि का था. भंडार से डेढ़ सौ ग्राम चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए. इस प्रकार चढ़ावा के रूप में भंडार से कुल 53 लाख 49 हजार 482 रुपए की राशि प्राप्त हुई