सोलन: प्रदेश लकड़ी काटने पर बैन लगा है, जिसके चलते शमशान घाट में भी अब लकड़ी की शॉर्टेज होने लगी है. ऐसा ही हाल नगर निगम सोलन में भी देखने को मिल रहा है. यहां शमशान घाट पर ठेकेदार ने लकड़ी की सप्लाई देने से मना कर दिया है. इसी कारण शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए अचानक लकड़ी की शॉर्टेज हो गई है. हालांकि नगर निगम सोलन ने वन विभाग से इसको लेकर लकड़ी का इंतजाम किया है, लेकिन दोगुने दाम पर लकड़ी निगम को वन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है.
नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'शमशान घाट में लकड़ी सप्लाई करने के लिए निगम की ओर से टेंडर लगाया गया है, जिसमें एक ठेकेदार निगम को लकड़ियों की सप्लाई करता है, लेकिन सरकार के आदेशों के बाद ठेकेदार ने लकड़ी देने से मना कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ जो लकड़ी ठेकेदार के पास मौजूद है उसको ट्रांसपोर्ट करने के लिए उसे परमिट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में इस समस्या को देखते हुए वन विभाग से इस बारे में बात की गई थी, लेकिन उन्हें लकड़ी ट्रांसपोर्ट करने के लिए दोगुने पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. एक तो उन्हें खुद ही लकड़ी को ट्रांसपोर्ट करना पड़ रहा है. वहीं, ठेकेदार उन्हें 540 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लकड़ी उपलब्ध करवाता था. वहीं, वन विभाग उन्हें 1,130 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लकड़ी उपलब्ध करवा रहा है. इसका भार नगर निगम पर तो पड़ ही रहा है. वहीं, इसका बर्डन आम लोगों पर भी पड़ रहा है.