शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य पहाड़ी स्थलों पर हिमपात ने सैलानियों की सैर को खुशगवार बना दिया है. मनाली, शिमला, डलहौजी आदि पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आमद बढ़ गई है. व्हाइट क्रिसमस व न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए सैलानी हिमाचल आने का कार्यक्रम बना रहे हैं. ऐसे पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है.
हिमाचल में अब आज से यानी 23 दिसंबर से नए साल की 5 तारीख तक दुकानें राउंड दि क्लॉक खुली रहेंगी ताकि सैलानियों को किसी किस्म की कोई दिक्कत पेश न आए. इससे पर्यटन कारोबारियों को भी खूब कमाई होगी. शिमला सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर सैलानी बर्फबारी के बीच क्रिसमस व न्यू इयर का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं.
पर्यटन कारोबार ऐसे समय में पीक पर रहता है. सैलानियों के लिए पर्यटन विकास निगम के होटलों में कई आकर्षक पैकेज दिए जाते हैं साथ ही शिमला व मनाली में विंटर कार्निवाल का आयोजन भी हो रहा है. इन परिस्थितियों में सैलानियों के लिए हर प्रकार की दुकानों का राउंड दि क्लॉक यानी 24 घंटे खुलना सहूलियत भरा होगा.
पर्यटन कारोबारी भी इस फैसले का इंतजार करते हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया "हिमाचल प्रदेश दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 के तहत ये फैसला लिया गया है कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक सभी दुकानें 24 घंटे खुली रखी जा सकेंगी. नए साल के जश्न के लिए सैलानियों की आमद के आसार हैं. इस दौरान ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं" पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल सैलानियों की सहायता के लिए तैनात रहेगी. फिसलन वाले रास्तों पर रेत डालने का इंतजाम किया गया है. राज्य सरकार सैलानियों को हर संभव सहायता व सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तत्पर है.
ये भी पढ़ें:जानिए नए साल तक कैसा रहेगा मौसम, कब-कब होगी बारिश-बर्फबारी