ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी पर बेटी संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी - MAHA KUMBH 2025

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने महाकुंभ के महापर्व पर परिवार संग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया.

Maha Kumbh 2025
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने महाकुंभ में किया पवित्र सन्नान (@Agnihotriinc)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:58 AM IST

शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रही.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा, "विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक महासंगम “महाकुंभ” के दिव्य अवसर पर आज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में “स्नान” का अलौकिक सौभाग्य प्राप्त हुआ. मोक्षदायिनी मां गंगा, जगज्जननी मां यमुना एवं विद्यादायिनी मां सरस्वती की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे."

इन स्थानों पर जाएंगे डिप्टी सीएम

महाकुंभ में स्नान के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ डेरा बाबा रुद्रा नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्री श्री 1008 हेमानंद महाराज भी मौजूद रहे. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद डिप्टी सीएम ने वहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और वहां के स्थानीय श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी आस्था और भावनाओं को जाना. आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री प्रयागराज और वाराणसी में विभिन्न मंदिरों में जाकर वहां दर्शन करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे.

'जड़ों से जोड़ते हैं ऐसे धार्मिक स्थल'

वहीं, महाकुंभ के महापर्व पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "प्रयागराज का संगम स्थल अध्यात्म, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है. यहां आकर मन को अपार शांति और आत्मिक संतोष मिलता है. ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को दर्शन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और समाज में सद्भाव और एकता का संदेश फैलाता है." इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें: 40 दिन पहले कुल्लू में शुरू हुई वैरागियों की होली, जानें क्या है बसंत पंचमी का महत्व

शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रही.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा, "विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक महासंगम “महाकुंभ” के दिव्य अवसर पर आज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में “स्नान” का अलौकिक सौभाग्य प्राप्त हुआ. मोक्षदायिनी मां गंगा, जगज्जननी मां यमुना एवं विद्यादायिनी मां सरस्वती की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे."

इन स्थानों पर जाएंगे डिप्टी सीएम

महाकुंभ में स्नान के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ डेरा बाबा रुद्रा नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्री श्री 1008 हेमानंद महाराज भी मौजूद रहे. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद डिप्टी सीएम ने वहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और वहां के स्थानीय श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी आस्था और भावनाओं को जाना. आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री प्रयागराज और वाराणसी में विभिन्न मंदिरों में जाकर वहां दर्शन करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे.

'जड़ों से जोड़ते हैं ऐसे धार्मिक स्थल'

वहीं, महाकुंभ के महापर्व पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "प्रयागराज का संगम स्थल अध्यात्म, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है. यहां आकर मन को अपार शांति और आत्मिक संतोष मिलता है. ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को दर्शन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और समाज में सद्भाव और एकता का संदेश फैलाता है." इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें: 40 दिन पहले कुल्लू में शुरू हुई वैरागियों की होली, जानें क्या है बसंत पंचमी का महत्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.