मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों पर मेहरबान शिवराज सिंह चौहान, फेंका ऐसा पासा कि हर मंगलवार घर आ मिलेंगे किसान - Shivraj Singh Chouhan Farmers Plan - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN FARMERS PLAN

देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अब हर मंगलवार को किसानों से संवाद करेंगे. किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके अलावा आधुनिक किसान चौपाल भी अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. बहुत जल्द किसानों की समस्या सुनने के लिए कॉल सेंटर भी शुरू होगा.

Shivraj Singh Chouhan Farmers Plan
किसानों पर मेहरबान शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 7:09 PM IST

भोपाल: देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर मंगलवार किसान संगठन और किसानों से मुलाकात करने का फैसला किया है. इसके अलावा कृषि मंत्री अक्टूबर महीने से ही आधुनिक किसान चौपाल भी शुरू करने जा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठनों और किसानों से मुलाकात का फैसला ऐसे समय लिया है जब उनके अपने राज्य मध्यप्रदेश से सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाए जाने को लेकर किसान संगठन आंदोलन शुरू कर चुके हैं. कांग्रेस इसे सियासी मुद्दा बनाकर न्याय यात्रा निकाल रही है. सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार किए जाने की मांग पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा अब इस मुद्दे पर 1 अक्टूबर से देश व्यापी आंदोलन छेड़ने जा रहा है.

शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार मिलेंगे किसान (ETV Bharat)

हर मंगलवार किसानों से मुलाकात करेंगे कृषि मंत्री

देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अब हर मंगलवार किसान संगठनों और किसानों से मुलाकात करेंगे. ये संभवत पहला प्रयोग होगा कि किसानों से मुलाकात के लिए कृषि मंत्री की ओर से कोई दिन तय किया गया हो. मंशा ये है कि किसानों की वास्तविक स्थिति जानने के साथ किसान संगठनों से उनके मुद्दे पर निरंतर बातचीत होती रहे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "सप्ताह का हर मंगलवार अब किसान संगठनों और किसानों से संवाद के लिए निश्चित रहेगा. इस दिन वे केवल इन्हीं से मुलाकात के लिए समय निर्धारित रखेंगे."

किसानों के लिए शुरू होगा कॉल सेंटर

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "वे देश में जल्द ही आधुनिक किसान चौपाल अक्टूबर से शुरू करने वाले हैं. जिसके जरिए लैब टू लैंड के नए प्रयोग के साथ वैज्ञानिकों के प्रयोग जानकारियां सीधे किसानों तक पहुंचाई जाएंगी. किसानों को समय पर सस्ता फर्टिलाइजर उपलब्ध हो जाए इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं. यूरिया की एक बोरी आती है 2366 रुपए की, हम किसानों को उपलब्ध कराते हैं 266 रुपए में, डीएपी की एक बोरी आती है 2433 रुपए की, हम किसानों को उपलब्ध कराते हैं 1350 रुपए में. जल्द किसानों की समस्या सुनने के लिए अलग से एक कॉल सेंटर की स्थापना होगी जिसकी निगरानी वे स्वयं करेंगे."

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में 60 नई सड़कों को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने 113 करोड़ रुपये किये पास

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों की मौज, शिवराज सिंह ने किया सोयाबीन के नए MSP रेट का ऐलान

सोयाबीन की एमएसपी को लेकर प्रदर्शन

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से नियमित मुलाकात का फैसला उस समय लिया है, जब उनके अपने राज्य मध्यप्रदेश में किसान संगठन सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर रहे हैं. प्रदेश के मालवा निमाड़ के हिस्से में तो खास तौर पर किसान सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपये किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मांग को लेकर पूरे देश में 1 अक्टूबर को तीन घंटे का स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम का ऐलान कर दिया है.

Last Updated : Sep 19, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details