मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर गरजे शिवराज, बोले पार्टी के बड़े नेताओं तक के जीतने की नहीं है गारंटी - Dewas BJP workers conference - DEWAS BJP WORKERS CONFERENCE

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के बड़े नेताओं के जीतने की कोई गारंटी नहीं है, तो कांग्रेस कैसे जीत सकती है. मौके पर शिवराज सिंह ने लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होता हैं वहां ईश्वर निवास करते हैं.

Shivraj Singh Chauhan roared at Congress in BJP  workers conference
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पर गरजे शिवराज सिंह चौहान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 3:20 PM IST

देवास। खातेगांव विधानसभा के ग्राम हरणगांव में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विदिशा लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित हुए. भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद शिवराज सिंह ने सम्मेलन में मौजूद लाडली बहनों और कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी तीखी टिप्पणियां की.

जनता की सेवा ही भगवान की पूजा

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा की "बेटियों की पूजा करने पर कांग्रेस के लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होता है वहां ईश्वर निवास करते हैं. मेरे लिए उनका सम्मान ही जीवन का आनंद है." उन्होंने कहा कि "जब तक दो चार हजार लोगों को गले नहीं लगाता तब तक चैन नहीं आता. मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है. अपने देश के लिए बेहतर करना है, इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं. आज भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ी है, जो की कांग्रेस के राज में नहीं था. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भारत विश्व गुरु बनेगा."

कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. राम मंदिर में पूरा देश आनंद में डूबा था, लेकिन उनके करम फूटे थे जो निमंत्रण ठुकरा दिया. ये कलंक जीवन पर्यंत रहेगा. विनाश काले विपरीत बुद्धि." इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि भाजपा में नेता और कार्यकर्ता समान होता है. कार्यकर्ता के बिना, नेता कुछ भी नहीं है. इसलिए आप गांव में पूरी मेहनत से लग जाइए.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस की टूट: छिंदवाड़ा में एक और झटका, अब दीपक के भाई भी बीजेपी में शामिल, पूर्व विधायक पारुल साहू की घर वापसी

दिग्विजय सिंह ने दिए संकेत- बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए राजगढ़ सीट से उतरेंगे 400 उम्मीदवार

कांग्रेस के बड़े नेताओं के जीतने की नहीं गांरटी

कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़े सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के बड़े नेताओं की भी चुनाव जीतने की कोई गारंटी नहीं है, तो बताओ कांग्रेस कैसे जीतेगी. सोनिया गांधी चुनाव मैदान से बाहर हैं. राय बरेली जहां से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ीं आज वहां से चुनाव लड़ने के लिए कोई नहीं है. राहुल गांधी अमेठी से वायनाड पहुंच गए, बोले इधर तो मोदी है. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस चुनाव कैसे जीतेगी."

Last Updated : Apr 12, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details