शिवपुरी:शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ सोमवार को मायके ग्राम पारागढ़ में ससुराल के लिए निकली थी. रास्ते में महिला ने अपने पति को फोन करके कहा कि, ''मैं घर नहीं जाउंगी, आत्महत्या कर लूंगी.' घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई. जहां मंगलवार की सुबह बच्चे का शव मिल गया. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद महिला का शव बरामद हुआ.
मोबाइल पर पति से विवाद, महिला ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, कमलेश पत्नी भोलाराम वघेल सोमवार को अपने मायके पारागढ़ से बिना बताए अपने ससुराल दर्पण कॉलोनी के लिए निकली थी. उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी था. जबकि चार साल की बेटी को मायके छोड़ गई थी. सफर के दौरान कमलेश ने बस में किसी सहयात्री का मोबाइल लेकर पति से बात की. इस दौरान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. कमलेश ने पति से कहा कि 'मैं अब घर नहीं जाऊंगी, आत्महत्या कर लूंगी.' इसके बाद कमलेश अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लेकर रास्ते में बस से उतर गई.