मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में महिला ने डेढ़ साल के बेटे के साथ की आत्महत्या, फोन पर पति से बोली थी 'घर नहीं जाऊंगी' - SHIVPURI ATMAHATYA CASE

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक महिला ने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर लिया.

SHIVPURI ATMAHATYA CASE
महिला ने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्महत्या की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:07 PM IST

शिवपुरी:शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ सोमवार को मायके ग्राम पारागढ़ में ससुराल के लिए निकली थी. रास्ते में महिला ने अपने पति को फोन करके कहा कि, ''मैं घर नहीं जाउंगी, आत्महत्या कर लूंगी.' घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई. जहां मंगलवार की सुबह बच्चे का शव मिल गया. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद महिला का शव बरामद हुआ.

मोबाइल पर पति से विवाद, महिला ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, कमलेश पत्नी भोलाराम वघेल सोमवार को अपने मायके पारागढ़ से बिना बताए अपने ससुराल दर्पण कॉलोनी के लिए निकली थी. उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी था. जबकि चार साल की बेटी को मायके छोड़ गई थी. सफर के दौरान कमलेश ने बस में किसी सहयात्री का मोबाइल लेकर पति से बात की. इस दौरान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. कमलेश ने पति से कहा कि 'मैं अब घर नहीं जाऊंगी, आत्महत्या कर लूंगी.' इसके बाद कमलेश अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लेकर रास्ते में बस से उतर गई.

इधर मायके वाले कमलेश की तलाश कर रहे थे और उन्होंने भोलाराम को फोन लगाया तो भोलाराम ने बताया कि उसके पास कमलेश ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन लगाया था कि वह पारागढ़ जा रही है. पर कमलेश पारागढ़ नहीं पहुंची. पति ने उसी मोबाइल नंबर पर कॉल किया जिससे पत्नी ने उससे बात की थी. महिला ने बताया कि उसकी पत्नी बीच रास्ते में उतर गई थी. फिर कमलेश की तलाश में उसके मायके व ससुराल पक्ष के लोग उस जगह पहुंचे जहां कमलेश उतरी थी.

रास्ते में मिले कपड़े व आधार कार्ड
उसी रास्ते पर कमलेश की खोजबीन की तो कमलेश तो नहीं मिली, लेकिन उसके कपड़े व आधार कार्ड पड़ा हुआ मिल गया. इसके बाद मामले की सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी गई. सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि, ''पुलिस ने मंगलवार को डेढ़ साल के बच्चे का शव बरामद किया था. वहीं बुधवार को महिला का शव भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details