सीधी: जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, आरोप है कि एक भाई ने भाभी के साथ मिलकर भाई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मृतक की पत्नी के साथ घटनास्थल से निकल चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जमोड़ी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घर पर नहीं होने का उठाया फायदा
दरअसल, भेलकी गांव में दिलीप कोल की लाश गुरुवार को अपने ही रिश्तेदार के घर से बरामद हुई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के बड़े भाई रतन कोल ने कहा, " रात में मेरा भाई दिलीप कोल अपने घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर मृतक दिलीप की पत्नी नीतू कोल बच्चों को खाना देने के बाद छत के रास्ते अपने आशिक राजेश कोल से मिलने के लिए चली गई. हालांकि इसी बीच मेरा भाई घर पहुंच गया."
दोनों ने मिलकर किया हमला
मृतक दिलीप के बड़े भाई ने आगे कहा, "पत्नी घर नहीं थी तो वह राजेश के घर पर गया. वहां दोनों को संदिग्ध हालत में दिलीप ने देख लिया. वही पर उसने पत्नी से मारपीट और गाली गलौज किया. इसके बाद नीतू कोल ने अपने प्रेमी राजेश कोल के साथ मिलकर पति दिलीप के ऊपर डंडे से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश और नीतू दोनों घटनास्थल से फरार हो गए."
- सतना में बहन ने भाई की हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस की कार्रवाई में कैसे खुद फंसी
- सतना में बहन ने भाई की हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस की कार्रवाई में कैसे खुद फंसी
वहीं, पूरे मामले में जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा, " मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है. शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए उसे मोर्चुरी भिजवा दिया गया है."
मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप और नीतू की शादी को लगभग 15 साल हो गए थे. दोनों को एक 11 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है.