शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ये राहतभरी खबर है. पूर्व विधायक हरिवल्भ शुक्ला के साथ ही उनके बेटे आलोक शुक्ला ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. आलोक शुक्ला वतर्मान ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2004 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, उस वक्त सिंधिया हरिवल्लभ शुक्ला से महज 86 हजार वोटों से जीत सके थे. यह चुनाव हरिवल्लभ शुक्ला ने भाजपा की टिकट पर लड़ा था.
क्या गुना सीट से सिंधिया की राह आसान होगी
हरिवल्लभ शुक्ला दो बार कांग्रेस व एक बार समानता दल से विधायक यह चुके हैं. क्षेत्र में उनका जनाधार ठीकठाक है. बता दें कि गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस सिंधिया को जबरदस्त टक्कर दे रही है. इस लिहाज से हरिवल्लभ शुक्ला के फिर से बीजेपी का दामन थामने से सिंधिया की राह कुछ आसान हो सकती है. गुना सीट से सिंधिया 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ.केपी यादव से हार गए थे. उस समय सिंधिया कांग्रेस में थे. अब सिंधिया बीजेपी से लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को उतारा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |